भारतीय समाज पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओ को स्वीकृति पत्र देकर किया सम्मानित
सहारनपुर-- महानगर मे ओमप्रकाश राजभर की भारतीय समाज पार्टी को मिलता नेताओं का समन्वय जुड़े कई समर्थक 2024 का चुनाव सर पर है ऐसे मे राजनैतिक गलियारों मे उथल -पथल होती नज़र आ रही है तो वही सहारनपुर महानगर मे नेताओं के समन्वय से ऊपर उभर कर आती दिखाई दे रही है
भारतीय समाज पार्टी जी हां आपको बता दे पश्चिमी प्रदेश के महासचिव मो0 बाबर गाजी ने बताया आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे सैकड़ो की तादाद मे कई अन्य पार्टियों से जुड़े समर्थको ने पुरानी पार्टी को पुरानी विचारधारा के अनुरूप छोड़कर हाथ हिलाकर रवाना करते हुए भरतीय समाज पार्टी मे जुड़ने का कार्य किया
इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज देवबन्द में गाँधी जी के जन्मदिन पर मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
पश्चिमी प्रदेश के महासचिव बाबर गाजी बोले प्रदेश मे पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ता ही इस संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाया जायेगा सभी धर्मों से जुड़े व्यक्तियों की हर संभवता मदद भारतीय समाज पार्टी से जुड़ा प्रत्येक कार्यकर्ता करेगा समाज मे फैली बुराइयों को मिटाकर राजभरवादी विचाराधारा से अवगत महानगर की जनता को कराया जायेगा
यूपी सरकार की मंशा से नहीं बल्कि राजभरवादी विचाराधारा के अनुरूप प्रदेश मे पार्टी को उभराने का काम भारतीय समाज पार्टी करेगी इस कार्यक्रम मे डॉ नवीन पालीवाल राष्ट्रीय सचिव , मंडल अध्यक्ष सचिर भटनागर, जिलाध्यक्ष महिला मंच से अफशा आजमी, जिलाध्यक्ष गुफरान अली, अब्दुल्लाह खान, रोहित कटारिया, राकेश, हैदर, आदि सभी कार्यकर्ता रहे मौक़े पर मौजूद!



.jpeg)
