डॉ० नितिन ने हरी झंडी दिखाकर किया संचारी रोग पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ

डॉ० नितिन ने हरी झंडी दिखाकर किया संचारी रोग पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ

नागल-- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग पखवाड़ा रैली का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ० नितिन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।

अनिकेत कुमार ने फाईट में सिल्वर मेडल व काता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर किया देवबंद का नाम रोशन

 जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ० नितिन कुमार ने बताया कि एक माह तक चलने वाले संचारी रोग पखवाड़ा कार्यक्रम में विभागीय समन्वय स्थापित कर दिमागी बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया व सामान्य बुखार जैसे संचारी रोग के प्रति जागरूक किया जायेगा जिसके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प आयोजित कर पंचायत राज विभाग द्वारा प्रधानों के माध्यम से एंटी लार्वा, फॉगिंग, स्प्रे व साफ सफाई कार्य कर शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग व आशा व आंगनवाड़ी द्वारा अपने स्तर से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह ने घर के आसपास साफ सफाई, पूरी तन के कपड़े प्रयोग करने तथा जलभराव न करने की बात कहते हुए खान पान का विशेष ध्यान रखने की बात कही।

शास्त्री व गांधी जयंती पर के अवसर पर स्कूली छात्रों ने किया श्रमदान

इस दौरान सीडीपीओ अलका त्रिपाठी, सतीश तायल, मुकेश माहेश्वरी, विपिन आर्य, हरीश त्यागी, दीपक वालिया, अवधेश कुमार, बीएल गौतम, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार समेत स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - दीन रज़ा / एसडी गौतम





Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने