अनिकेत कुमार ने फाईट में सिल्वर मेडल व काता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर किया देवबंद का नाम रोशन
- बसन्त कराटे ऐकडमी के खिलाडी ने मुंबई में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीता सिल्वर व ब्रान्ज मैडल
देवबंद-- बसन्त कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि मुम्बई मे आयोजित नैशनल कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था।
जिसमें मे 10 राज्यो के 400 खिलाडियो ने पार्टिसिपेट किया था जिसमें देवबंद के छात्र बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ी अनिकेत कुमार ने फाईट में सिल्वर मेडल व काता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने क्षेत्र देवबंद व ऐकडमी का नाम रोशन किया है।
शास्त्री व गांधी जयंती पर के अवसर पर स्कूली छात्रों ने किया श्रमदान
इस मौके पर सिंहान विनोद कुमार वर्मा जी सिंहान सुरेश करंजे सर ने बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और कराटे कोच बसंत उपाध्याय जी को स्पेशल अतिथी की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख
इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज देवबन्द में गाँधी जी के जन्मदिन पर मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस





