लाला दसोन्दी लाल दललों की धर्मशाला में चल रही भागवत कथा के अंतर्गत आज का पूजन

लाला दसोन्दी लाल दललों की धर्मशाला में चल रही भागवत कथा के अंतर्गत आज का पूजन

श्रीमती बबीता गर्ग एवं दिनेश गर्ग द्वारा किया गया पंडित श्री अश्वनी शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें भागवत कर रहे मनोज जी महाराज सहारनपुर वालों द्वारा सुंदर प्रसंग सुनाते हुए कहा गया कि भक्ति की डगर पर चलकर ही मूक्ति के मार्ग तक पहुंचा जा सकता है। 

सतगुरू रविदास जी महाराज के ज्ञान से संपूर्ण विश्व गतिमान. संत निरंजन दास जी

भागवत रूपी सत्संग सेवन करने से जन्म मरण रूपी रोग नष्ट हो जाते हैं महामुनी सुखदेव जी एवं राजा परीक्षित का यह संवाद सभी के लिए कल्याणकारी है जहां से महाभारत समाप्त होती है वहां से भागवत प्रारंभ होती है शुक्रताल की महिमा के विषय में महाराज जी ने एक स्वरचित दोहा सुनाया शुकरताल के वृक्ष को नमन करें सुरलोक जहां पढे सुखदेव जी भागवत जी के श्लोक ।। अति सुंदर प्रसंग जैसे गुरु ही नारायण गुरु ही जीवन जैसे सुंदर प्रसंग गुरु मनोज जी महाराज ने सुनाएं

 इस अवसर पर कुलदीप गर्ग राजेंद्र टंडन राजेश सिंघल डॉ अरविंद शर्मा सत्यप्रकाश बंसल एडवोकेट सुधीर गर्ग जितेंद्र मल्होत्रा प्रदीप सिंघल नितिन शर्मा विमला मीरा मधुर रजनी स्वाति गोयल सावित्री राधा जेली निधि रेखा गर्ग गीता रानी मधु गोयल बिना गोयल अनीता गर्ग रेखा रानी विमला बिना निधि अग्रवाल प्रदीप गोयल अरुण गोयल आदि मौजूद रहे कथा में प्रसाद श्रीमती चित्र गोयल अतुल गोयल की ओर से बाटा गया ।

भारतीय किसान यूनियन टिकेट की मासिक मीटिंग का एसडीएम कोर्ट परिसर मे हुआ आयोजन








Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने