सतगुरू रविदास जी महाराज के ज्ञान से संपूर्ण विश्व गतिमान. संत निरंजन दास जी
- कार्यक्रम में संगीत कलाकार मिस सोनी राज, रचना व मुकेश कुमार गायक द्वारा सुंदर प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बनाए रखा।
- संचालन अरविंद पालीवाल ने तथा आयोजक अशोक भारती रहे। संगत की सुविधाओ के लिए आर्ची हैल्थकेयर क्लीनिक द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया।
सहारनपुर. संत शिरोमणि सतगुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज का विशाल सत्संग हरेटी रोड स्थित पराग डेयरी के मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के चरणो में गुरु वंदना से किया गया।
नागल, बढ़ेडी व सुहाग्नी में धूमधाम से निकाली गई डॉ० अंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डेरा सच्च खंड बल्ला के गद्दीनशीन संत श्री निरंजन दास जी महाराज ने अपने प्रवचन से संगत को आशिर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि भारत की भूमि संतो से भरी हुई है जिनमे संतो में शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के ज्ञान से संपूर्ण विश्व गतिमान है। उन्होंने सभी से संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज, संत रामानंद जी व बाबासाहब डॉ० अंबेडकर के विचारो पर चलने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संत श्री प्रधुमन दास जी महाराज ने संत महापुरुषों के आंदोलन से प्रेरित कर कहा कि धन से सबकुछ खरीदा जा सकता है लेकिन इज्जत कमानी पड़ती है, उन्होंने सभी से गुरुमार्ग पर चलकर संस्कारवान बनते हुए समाजहित में अच्छा नाम और काम करने की बात कही।
भारतीय किसान यूनियन टिकेट की मासिक मीटिंग का एसडीएम कोर्ट परिसर मे हुआ आयोजन
कार्यक्रम में पूर्व विधायक जगपाल सिंह, बसपा नेता अजब सिंह, भाजपा नेता विश्वदयाल छोटन, एड० अजय बिरला, शशि वालिया, मेयर प्रत्याशी डॉ० अजय कुमार, नफे सिंह व भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह ने भी विचार रखे।
इस दौरान संत गोपाल नंद, संत रोशनी दास, महात्मा जगराम दास, महात्मा सतीश दास, महात्मा संजय दास, महात्मा भूपेंद्र दास, राहुल राज गौतम, पत्रकार एसडी गौतम, अनिल सहगल, सुभाष चंद्रा, महेंद्र सिंह, श्याम कुमार, हुकुम सिंह, डॉ० नरेंद्र गौतम, रविंद्र कुलवंशी, पार्षद मोहर सिंह, राजसिंह आजाद, अशोक कुमार, कपिल दास, कुलदीप हंस, रणधीर सिंह, तरुण वालिया, बृजेश कुमार, सतेंद्र, हिमांशु, लिल्लू मिस्त्री, शुभम, सुखपाल प्रधान, अंकित, रोहिल वाल्मीकि, मनोज उपाध्याय, आनंद, अमरीश चौटाला, रोबिन खुराना समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।
दलितो, पिछडो, शोषितो वंचितो के मसीहा थे बाबा साहबः– बिजेन्द्र गुप्ता