बधाई हो,,देवबन्द नगर मे तय्यार हो चुका है कूड़े का पहाड़
- 31 मार्च तक चलाए जा रहे सफ़ाई अभियान को मिली बड़ी सफलता,
- हज़ारों शहरी और सेंकड़ों छात्र नाक पर रुमाल रख शर्मीले अंदाज़ में लेते हैं कूड़े की सुगंध का आनंद
दैनिक बुलन्द भारत -- ब्यूरो सहारनपुर
दीन रज़ा सिद्दिकी
देवबंद-- जेसे आप सभी को पता है कि 1 फ़रवरी 2023 से 31 मार्च तक नगर पालिका देवबंद ने सफाई अभियान चलाया हुआ है जिसकी मेहनत के फलस्वरुप नगर वासियों को कूड़े का पहाड़ मिल गया है।
महिला को डीलर राजकुमार की धमकी मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता
ये मुख्य मार्ग शहर को ईदगाह रोड़ से जोड़ता है जिसके नुक्कड पर नगर पालिका ने लाखो की लागत से एक पत्थर पार्क भी बनाया हुआ है जिसमें 24 घंटे 12 महीने कुत्तों का बसेरा है यहां दिलचस्प ये है कि वही नगर पालिका की ट्यूबवेल भी लगी है जिसको आप उर्दू गेट के निकट भी समझ सकते हैं।
फैमिली ऑफ ब्ल्ड डोनर्स ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
कूड़े के पहाड़ के इर्द-गिर्द सफाई के बाद का नजारा इस जगह को और भी सुंदर बना देता है अगर कभी फुर्सत मिले तो घूम कर जरूर आएँ नाले से निकली हुई गंदगी जो फ़िर से उसी नाले मे गिरने के लिए बेताब होती है देख कर आप का मनोरंजन तो हो ही जाएगा और इसके लिए नगर पालिका देवबंद को धन्यवाद देना बिल्कुल ना भूलें।
जामिया तिब्बया युनानी मेडिकल कॉलेज मे 60 छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट
तीन बहनों के इकलौते भाई को आवारा कुत्तों ने बनाया अपना शिकार





.jpeg)