फर्जी स्कूल और मदरसा चलाने वाले गिरोह का गुर्गा मेहताब गिरफ्तार,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के दिशा निर्देशों के चलते थाना जनकपुरी प्रभारी नें की बड़ी कार्रवाई
- गिरोह के सरगना समेत 6 मुलाजिमों की तलाश कर रही है थाना जनकपुरी पुलिस
- फरार लोगों में अंबेहटा पीर समाजवादी पार्टी चेयरमैन प्रत्याशी नईम उल हक महिला अधिवक्ता यासमीन समेत सपा शिक्षक सभा पदाधिकारी भी शामिल
दैनिक बुलन्द भारत -- ब्यूरो सहारनपुर
दीन रज़ा सिद्दिकी
सहारनपुर-- प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 0205/22 अंतर्गत धारा 420,467,468,471,120-बी नवाब पुत्र रिफाकत निवासी सड़क दुधली ने दर्ज कराया था मुकदमें की जांच थाना जनकपुरी में तैनात उप निरीक्षक मनाज़िर हुसैन द्वारा की जा रही है जिसमें एक आरोपी मेहताब पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ कालू मिस्त्री निवासी सड़क दूधली को गिरफ्तार किया गया है बाकी छह मुलजिम फरार हो गए हैं।
बधाई हो,,देवबन्द नगर मे तय्यार हो चुका है कूड़े का पहाड़
बता दें कि यह गिरोह भोले भाले लोगों को सरकारी नौकरी का लालच देकर लाखों रुपए ऐंठ चुके हैं जिनकी फर्जी मदरसों में फर्जी नियुक्ति दिखाई जाती थी विगत दिनों इसी प्रकार के फर्जी एम० एम० आई० इस्लामिक स्कूल बैंक वाली गली सड़क दूधली सहारनपुर को शिक्षा विभाग द्वारा बंद कराया गया था आरोप है कि इसी स्कूल को मदरसा दर्शाकर और वकील कलीम अहमद की फर्जी मोहर व हस्ताक्षर करके इस गिरोह के द्वारा अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से सरकारी रुपया हासिल किया जाता था और फर्जी संस्था आधुनिक शिक्षा ग्रामोद्योग संस्थान सोसायटी बनाकर यह धोखाधड़ी की जा रही थी मामले का भंडाफोड़ होने पर घोटाले से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
इन सभी आरोपियों की जा रही है तलाश
1 जैनब खातून पत्नी रियाज अहमद निवासी सड़क दूधली
2 इसरार पुत्र ईसराइल निवासी सड़क दूधली सहारनपुर
3 यासमीन पत्नी महताब अली निवासी सड़क दूधली सहारनपुर
4 आबाद अली पुत्र शमशेर अली निवासी सड़क दूधली सहारनपुर
5 नईमूलहक पुत्र वाहिद निवासी अम्बेटापीर नुकूड सहारनपुर
6 नरगिस बेगम पति जावेद अहमद निवासी नूरबस्ती ।
जामिया तिब्बया युनानी मेडिकल कॉलेज मे 60 छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट
देवबंद के अपूर्ति विभाग मे आपूर्ति निरीक्षक मोहिनी मिश्रा से ज्यादा क्या राजकुमार डीलर की चलती है


.jpeg)