आवारा कुत्तों के आतंक से देवबंद मे गोवंश भी सुरक्षित नही

आवारा कुत्तों के आतंक से देवबंद मे गोवंश भी सुरक्षित नही

  • देवबंद नगर मे आवारा कुत्तों के झुंड रात मे गोवंशों को भी घेर कर नोचने लगते हैं 
  • आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से जहां नगरवासी अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना कर रहे हैं वहीँ योगी राज में गोवंश भी आवरा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं

देवबंद। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या देवबंद नगर के लिए किसी केंसर से कम नही है बार बार नगर पालिका परिषद देवबंद और जनपद के आला अधिकारियों को देवबंद नगर मे हो रही आवारा कुत्तों की बढ़ी संख्या से समस्याओ का समाधान के से प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया और पत्रों के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन किसी के भी कानो पर जूँ नही रेंगती है।

दरोगा जी गोली देते हैं तो कोतवाल साहब पीड़ित को ही लाल आँख दिखाते हैं

ताज़ा वीडियो देवबंद नगर के मजनू वाले रोड़ का है जहां पर एक गोवंश को आवारा कुत्तों ने घेरा हुआ है रात के करीब एक बजे का समय है इस समय तो कोई रक्षा दल भी गोवंश को बचाने देवबंद के मजनू वाले रोड़ पर नही पहुँच सकता है सच्चाई तो यह है कि गोवंश की रक्षा करने वालों के फ़ोन भी रात के समय स्विच ऑफ आते हैं।

मशाल कॉम्प्लेक्स मे शायरी नाशिस्त का हुआ आयोजन

लेकिन बड़ा सवाल य़ह है कि क्यूं नगर पालिका परिषद देवबंद या जनपद सहारनपुर के आला अधिकारियों को य़ह समस्या दिखाई क्यूं नहीं देती है बीते सालों मे आए दिन इस समस्या की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया जाता है देवबंद नगर के सभासदों के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन तक भी दिया था मगर आज तक देवबंद नगर को आवारा कुत्तों के आतंक से निजात नही मिल पाई है।

रात होते ही देवबंद नगर मे शुरू हो जाता है आवारा कुत्तों का साऊंड स्टूडियो

बात करें तो देवबंद नगर मे कोई जगह आवारा कुत्तों के प्रकोप से खाली नही रही है देवबंद नगर के कब्रिस्तानों तक पर आवारा कुत्तों का क़ब्ज़ा हो चुका है और इंसान ही नहीं अब तो इन आवारा कुत्तों के झुंडों गोवंशों पर भी हमले करने शुरू कर दिए हैं आवारा कुत्तों का भय इतना है कि आम लोग इनके सामने बेबस नजर आते हैं ।

ट्यूबवेलों के बाद क्या नगर मे लगे शीतल जल प्याऊ का निरीक्षण करेंगे नगर पालिका अध्यक्ष

जिसका ताजा उदहारण बीती रात देखने को मिला देवबंद नगर के मजनू वाले रोड़ पर आवारा कुत्तों का झुंड एक गोवंश को घेर कर नोचने के प्रयासों मे लगा हुआ था मगर रोड़ से गुजरने वाले खुद ही सईद पकड़ कर निकल रहे थे किसी की हिम्मत इन आवारा कुत्तों से टकराने की नहीं हुई अब ये देखना अधिक दिलचस्प होगा कि देवबंद नगर मे आवारा कुत्तों के आतंक से गोवंश को बचाने के लिए कौनसे कड़े क़दम उठाए जाएंगे ।

रिपोर्ट - दीन रज़ा









Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने