रात होते ही देवबंद नगर मे शुरू हो जाता है आवारा कुत्तों का साऊंड स्टूडियो

रात होते ही देवबंद नगर मे शुरू हो जाता है आवारा कुत्तों का साऊंड स्टूडियो

  • आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के समाधान के लिए प्रेस क्लब देवबंद के हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बनें 
  • देवबंद नगर मे वर्षों से लगातार बढ़ती जा रही आवारा कुत्तों की समस्या पर नही है नगर पालिका परिषद देवबंद का ध्यान

देवबंद। बीते लंबे समय से प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से बराबर आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से उत्पन हो रही परेशानीयों से नगर पालिका परिषद देवबंद का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया गया है लेकिन नगर पालिका परिषद देवबंद में बैठे हमारे जनप्रतिनिधियों और शासनिक अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंगी।

हां इतना जरूर हुआ है कि हमारे चुने गए जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन देने की नौटंकी करते हुए मीडिया मे सुर्खियां जरूर बटोरी मगर समस्या और अधिक जटिल हो गई है नगर पालिका परिषद देवबंद के पास अब मात्र बजट बनाने का काम ही बचा है ज़मीन पर काम कराने के लिए शायद दोनों इंजनों मे फ्यूल की कमी पड़ रही है और विकास के दोनों इंजन काग़ज़ों पर वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड से तेज़ दोड़ रहे हैं। 

देवबंद मे आवारा कुत्तों से परेशान क्षेत्रवासी : कहां हैं देवबंद के 25 सभासद महोदय

वहीँ बात आवारा कुत्तों की करेंगे तो नगर का कोना कोना आवारा कुत्तों से घिरा हुआ है खेल के मैदान हों या छोटी छोटी गालियां कब्रिस्तान हों या नगर के मुख्य मार्ग नगर वासियों से अधिक संख्या आवारा कुत्तों की दिखाई पड़ती है पूर्व में भी हमने मांग की थी कि अगर नगर पालिका परिषद देवबंद आवारा कुत्तों बढ़ती संख्या से निजात नही दिला सकती है तो आवारा कुत्तों के आहार का प्रबंध नगर के हर चौक मे करा दे ताकि नगर वासियों को आवारा कुत्तों का निवाला नही बनना पड़े।

देवबंद नगर मे आवरा कुत्तों की बढ़ी संख्या से हो रही समस्याओं से प्रेस क्लब देवबंद ने जनपद सहारनपुर के आला अधिकारियों और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने का फैसला किया है आप सभी नगर वासियों से अपील है कि इस समस्या पर अपना समर्थन जताने के लिए प्रेस क्लब देवबंद के सिग्नेचर अभियान को सफल बनाएं।

साप्ताहिक बाजार लगाने के बुहत से स्थान देवबंद मे मौजूद हैं

सिग्नेचर अभियान को अपना समर्थन जताने के लिए देवबंद नगर के हमारे युवा और नगर की सम्मनित माताएँ बहने और सभी ज़िम्मेदार नागरिक 14 मई से 20 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लिखे गए ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए मशाल कॉम्पलेक्स उस्मानी कूल पॉइन्ट निकट माजिद रशीद दारूल उलूम देवबंद पर पहुँच कर हस्ताक्षर करें आपके एक हस्ताक्षर करने से आला अधिकारियों को समस्या की गम्भीरता का अनुमान लगाने मे आसानी होगी।

रिपोर्ट - दीन रज़ा 






Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने