ट्यूबवेलों के बाद क्या नगर मे लगे शीतल जल प्याऊ का निरीक्षण करेंगे नगर पालिका अध्यक्ष

ट्यूबवेलों के बाद क्या नगर मे लगे शीतल जल प्याऊ का निरीक्षण करेंगे नगर पालिका अध्यक्ष

  • विकसित भारत के अमृत काल मे ठन्डे पाने के प्याऊ से टोंटी तो किसी का टेंक और कहीं तो मशीन ही ग़ायब 
  • विश्वसनीय चाटुकारों कि माने तो देवबंद नगर के सभी वार्डो मे नगर पालिका अध्यक्ष खुद छबील लगा कर नगर वासियों को ठंडा शर्बत पिलाएंगे

देवबंद । कहते हैं कि प्यासे को पानी पिलाने से पुण्य मिलता है लेकिन देवबंद नगर मे प्यास बुझाने वाले शीतल जल प्याऊ की टेंक टोंटी फ्रिज मशीन ग़ायब करने वाले ही विकास की गंगा बह जाने का ढ़ोल खूब ज़ोर से बजा रहे हैं भीषण गर्मी में प्यास बुझाने वाले शीतल पय जल की मशीनों से मशीने और टोंटी तक ग़ायब हो गई हैं और चौकीदार चाटुकारों के गुणगान से संतुष्ट AC मे बेठे हैं।

दरोगा जी गोली देते हैं तो कोतवाल साहब पीड़ित को ही लाल आँख दिखाते हैं

जेसे जेसे गर्मी का कहर आम आदमी की हालत खराब कर रहा है वेसे वेसे लोगों को देवबन्द नगर मे पूर्व मे मिलने वाली सुविधाओं की याद आने लगी है नगर मे अनेकों स्थानो पर लगे शीतल जल के प्याऊ लोग दूरबीन लेकर ढूंढ रहे हैं लेकिन गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडा पानी भी अब नगर वासियों की किस्मत मे नही रहा है यही विकसित भारत के अमृत काल की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

रात होते ही देवबंद नगर मे शुरू हो जाता है आवारा कुत्तों का साऊंड स्टूडियो

सबसे पहले देवबंद नगर की सबसे मुख्य जगह तहसील देवबंद पर लगे प्याऊ की हालत क्षेत्र के विकास की तरह हो गई है मशीन और सारा तामझाम ग़ायब ऊपर बस खाली टेंक रह गया है वही यही हाल ख़ानक़ाह पुलिस चोकी के बराबर मे लगे शीतल जल प्याऊ का है बीते काफ़ी लंबे समय से इस प्याऊ को जानता के लिए चालू नही किया जा सका वहीँ इस्लामिया इन्टर कालिज के पास लगे शीतल जल प्याऊ पर बस टेंक रखा है वो भी पानी से खाली है टेंक मे ही पानी भर दें तो इंसान तो नहीं परिंदे ही अपनी प्यास बुझा सकते हैं और तो और नेचलगढ़ मे विधायक महोदय द्वारा लगाई गई शीतल जल मशीन मे भी जल का सुखा पड़ा है। 

बीते एक वर्ष से पीड़ित एसएसपी ऑफ़िस देवबंद सीओ दफ़्तर सहित थाना देवबंद और कई चौकियों के प्रभारियों के चक्कर काट रहा है तो किस लिए गोली बाज़ प्रशासन की कमर थपथपा रहे हैं चिंटू

अब सबसे दिलचस्प जानकारी आपके साथ साझा करने लगा हूं कोई भी 11 वर्षो के विकास उत्सव या नगर पालिका परिषद देवबंद के बीते विकास के दो अमृत काल के सालों मे भी देवबंद नगर के पूरे मैन बाजार मे एक भी शीतल जल की मशीन नही लगाई गई है तो भायला फाटक से व्यापारी चौक तक एक भी पियाऊ नही है बीते वर्षो मे रेती चौक मे ठण्डे पानी की सुविधा के लिए पियाऊ हुआ करता था मगर आज उसकी कोई एक ईंट भी रेती चौक मे दिखाई नही देती है। 

गर्मी के आरंभ मे ही खुली नगर पालिका परिषद देवबंद की जल आपूर्ति व्यस्था की पोल

वहीँ नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासीधिकारी के निवास स्थान वाले रोड़ पर भी रेलवे-स्टेशन से सुभाष चौक और मुज़फ़्फ़रनगर चुंगी तक या शास्त्री चौक रणखण्डी फाटक तक कहीं भी नगर वासियों और नगर मे आने वाले दिहात क्षेत्रों के लोगों के लिए शीतल पय जल की मशीन नगर पालिका परिषद आज तक नही लगा पाई है और बस स्टेंड, मंगलोर चोकी क्षेत्र आगे अम्बेडकर चौक, चौक दारूल उलूम चौक, सब आपके सामने है आप चाहें तो देश छोड़ कर नेपाल की सेर को निकले सभासदों से watsap पर बात चीत कर पता कर सकते हैं कि विकसित भारत के अमृत काल मे आम नागरिकों को शीतल पय जल की सुविधा से क्यूं वांछित रक्खा गया है। 

ख़ानक़ाह पुलिस चोकी क्षेत्र अवैध अतिक्रमणकारियों का शुरू से ही सुरक्षित ठिकाना रहा है

लेकिन इस सब के बावजूद एक सुखद समाचार जो चाटुकारों कि और से नगर वासियों को दिया गया है वो ये है कि नगर पालिका अध्यक्ष के निरीक्षण करते ही समस्या चुटकियों मे समाधान तक पहुंच जाती है तो उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही नगर पालिका अध्यक्ष समय निकाल कर विकसित भारत के अमृत काल मे ग़ायब हुए शीतल पेय जल प्याऊ के सरकारी संसाधनो को वापस लाने का भरपूर प्रयास करेंगे और भीषण गर्मी मे सभी नगर वासियों को पीने के लिए ठंडा पानी मिल जाएगा।

रिपोर्ट - दीन रज़ा












Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने