हिंदी दिवस पर पत्रकार एसडी गौतम को मिला 'हिंदी गौरव सम्मान 2025

हिंदी दिवस पर पत्रकार एसडी गौतम को मिला 'हिंदी गौरव सम्मान 2025

  • भाटखेड़ी गांव का नाम रोशन, सामाजिक सेवा और पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय एसडी गौतम हुए सम्मानित

नागल । नई दिल्ली स्थित त्रिनेत्र रिसर्च इन्वेस्टिगेशन फाउंडेशन द्वारा हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के नागल क्षेत्र के गांव भाटखेड़ी निवासी वरिष्ठ पत्रकार एसडी गौतम को 'हिंदी गौरव सम्मान 2025' से नवाजा गया। 

शिक्षक नगर मे हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

यह सम्मान हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। एसडी गौतम न केवल क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक मजबूत स्तंभ हैं, बल्कि गुरु रविदास मिशन से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं तथा मिशन के प्रचारक व उपदेशक के रूप में कार्य कर समाज में समानता, सद्भाव और जागरूकता का संदेश निरंतर दे रहे हैं।

गांव और क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण

सम्मान प्राप्त करने के बाद पत्रकार एसडी गौतम ने कहा, "यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि मेरे गांव और पूरे क्षेत्र का सम्मान है। मैं हिंदी भाषा और समाज के प्रति अपने दायित्व को हमेशा निभाने का प्रयास करूंगा।" उनके इस सम्मान से गांव, क्षेत्र और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, एसडी गौतम वर्तमान में सहारनपुर के साथ साथ रुड़की और हरिद्वार क्षेत्र में पत्रकारिता में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। उनके कार्यों ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

रिपोर्ट - दीन रज़ा

देवबंद की दो बेटियों ने जीता गोल्ड मेडल, परिवार व समाज में खुशी का माहौल





Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने