मुज़फ्फरनगर में घी बनाने की फैक्टरी पर छापा, नमस्ते इंडिया कंपनी ने दर्ज कराया था केस प्रदीप कुमार जैन नमस्ते गोल्ड के नाम से घी बनाकर बाजार में बेच रहे थे मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में नमस्ते इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर कंपनी के नमस्ते घी की तर्ज पर नमस्ते गोल्ड घी बनाने के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस और कंपनी की टीम ने ईदगाह रोड स्थित फैक्टरी पर छापा मारकर मौके से घी मेटेरियल जब्त किया गया है।कंपनी के अधिकारी मनोज सिंह और अधिवक्ता अनिल कुमार साहू ने बताया कि नमस्ते इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नमस्ते घी बनाया जाता है। ईदगाह रोड स्थित रिद्धि ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपइराटर प्रदीप कुमार जैन नमस्ते गोल्ड के नाम से घी बनाकर बाजार में बेच रहे थे। इस पर कानपुर की कंपनी ने दिल्ली के ऑल आईपी केयर के माध्यम से रोहिणी कोर्ट में बुढ़ाना की कंपनी के खिलाफ केस दायर किया। कॉर्मिशयल कोर्ट के जिला जज विनोद यादव के निर्देश पर लोकल कमिश्नर नीतिश कुमार को नियुक्त किया गया। पुलिस के सहयोग से फैक्टरी पर छापा मारा। मौके से खाली गत्ते, डिब्बे और घी मेटेरियल जब्त किया है।

मुज़फ्फरनगर में घी बनाने की फैक्टरी पर छापा, नमस्ते इंडिया कंपनी ने दर्ज कराया था केस

प्रदीप कुमार जैन नमस्ते गोल्ड के नाम से घी बनाकर बाजार में बेच रहे थे

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में नमस्ते इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर कंपनी के नमस्ते घी की तर्ज पर नमस्ते गोल्ड घी बनाने के मामले का खुलासा हुआ है। 

सम्राट इण्टर कॉलिज मे किया गया टीचर्स अवार्ड का आयोजन

पुलिस और कंपनी की टीम ने ईदगाह रोड स्थित फैक्टरी पर छापा मारकर मौके से घी मेटेरियल जब्त किया गया है।कंपनी के अधिकारी मनोज सिंह और अधिवक्ता अनिल कुमार साहू ने बताया कि नमस्ते इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नमस्ते घी बनाया जाता है।

बेहट सीएचसी प्रभारी ने सीएचसी मे खडे हरे भरे सरकारी पेड़ो पर चलवाया आरा

ईदगाह रोड स्थित रिद्धि ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपइराटर प्रदीप कुमार जैन नमस्ते गोल्ड के नाम से घी बनाकर बाजार में बेच रहे थे। इस पर कानपुर की कंपनी ने दिल्ली के ऑल आईपी केयर के माध्यम से रोहिणी कोर्ट में बुढ़ाना की कंपनी के खिलाफ केस दायर किया। कॉर्मिशयल कोर्ट के जिला जज विनोद यादव के निर्देश पर लोकल कमिश्नर नीतिश कुमार को नियुक्त किया गया। पुलिस के सहयोग से फैक्टरी पर छापा मारा। मौके से खाली गत्ते, डिब्बे और घी मेटेरियल जब्त किया है।

रिपोर्ट - दीन रज़ा 

सतसंग का आयोजन कर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने