देवबंद क्षेत्र ग्राम की दो मुस्लिम युवतियां भगवा लव ट्रेप का शिकार.. सहारनपुर मंडल मे पैर पसार रहा भगवा लव ट्रेप

देवबंद क्षेत्र ग्राम की दो मुस्लिम युवतियां भगवा लव ट्रेप का शिकार.. सहारनपुर मंडल मे पैर पसार रहा भगवा लव ट्रेप

  • देवबन्द क्षेत्र के ग्राम की दो मुसलमान लड़की भगवा धारी लड़कों के साथ सहारनपुर मे पकड़ी गई मोकै पर बनी हंगामे की स्थिति 
  • मोके पर पुलिस बनी रही तमाशाई,, हंगामा के बीच से सुरक्षित निकली दोनों युवतियां
  • जनपद मुजफ्फरनगर के बाद सहारनपुर मे सामने आया दूसरा मामला,, बता दें कि बीते दिनों मे देवबंद के रेस्टोरेंट से ही गाँव की मुस्लिम युवती की फ़ोटो वायरल थी 
  • मुजफ्फरनगर की रुखसार ने भी माही बन किया था प्रेम विवाह पति शेखर ने छोड़ा साथ, जीजा को परोसना चाहता था पत्नी,, प्रेस वार्ता कर इन्साफ नहीं मिले ने पर रुखसार से माही बनी युवती ने दी थी आत्मदाह की चेतावनी
रुखसार से माही बनी युवती

  • देवबंद थाना क्षेत्र से छात्रा के गैंगरेप की ख़बर.. अध्यापक ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया गैंग,, पुलिस जांच में जुटी।

देवबंद-- सहारनपुर मंडल मे हाल के दिनों मे भगवा लव ट्रेप की चर्चाएं कुछ अधिक हो रही हैं वजह है हाल ही मे मंडल मे हो रही घटनायें। 

बीते दिनों देवबंद क्षेत्र की ही ग्राम निवासी युवती की फोटो वायरल थी जो कि नगर के ही रेस्टोरेंट्स पर ली गई थी जिसमें युवती के मुस्लिम ओ युवक के हिन्दू होने की बात कही जा रही थी नगर के प्रमुख लोगों द्वारा उस फोटो को वायरल किया जा रहा था जेसे सारी समस्या का समाधान फोटो वायरल करने से ही हो सकता है। 

सहारनपुर मेयर सीट अखिलेश यादव और 2 दर्जन से अधिक दरी चादर वाले नेताओं की फ़ौज मिलकर भी नहीं बचा सके ज़मानत...?

आज 20 माई 2023 को ख़बर आती है कि अध्यापक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा को बहला फुसलाकर उसका गैंगरेप किया गया है पीड़िता छात्रा की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शनिवार को नगर की महिला ने कोतवाली देवबंद में तहरीर देकर आरोप लगाया है उसकी नाबालिग लड़की नगर के ही एक शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ती है। 

खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने जनपद सहारनपुर या देवबंद क्षेत्र की जनता से जागरूक होकर खरीद करने के लिए कोई अपील की हो तो प्रकाश मे लाया जा सकता है

आरोप है कि गुरुवार को शिक्षक छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ रुड़की ले गया और वहां ले जाकर एक होटल के कमरे में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेटी का गैंगरेप किया और किसी को कुछ बताने पर परिवार व लड़की को मारने की धमकी भी दी और उसे देवबंद छोड़कर फरार हो गया। 

महिला का कहना है कि डरी सहमी लड़की ने घर पहुंच कर पूरी घटना घरवालों को बताई जिस से उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। तहरीर के आधार पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच उपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जनपद सहारनपुर मे फ़र्जी फूड इंस्पेक्टर तो पकड़ लिए जाते हैं असली नज़र नहीं आते

इस घटना का भगवा लव ट्रेप से कोई संबंध नहीं है फिर भी महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं मे ये एक बहुत ही निंदनीय और विचित्र करने वाली घटना है दुःखद घटना है। 

अब सहारनपुर मंडल मे होने वाली भगवा लव ट्रेप की घटनाओं की तरफ आते हैं बीते दिनों मे जनपद मुजफ्फरनगर से ख़बर वायरल थी कि अपना घर धर्म छोड़ कर रुखसार से माही बनी युवती ने प्रेम विवाह कर लिया था ये विवाह 2021 मे हुआ था। 

विवाह के कुछ दिन बाद ही रुखसार ने भी माही बन कर प्रेम विवाह करने वाली मुस्लिम युवती को उसके पति शेखर ने छोड़ दिया था और जीजा को परोसना चाहता था पति के जुल्मों सितम से तंग आकर बीते 6 महीनों से इन्साफ की के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही थी। 

भविष्य से खिलवाड़ कर प्राथमिक विद्यालय में बच्चो से कराए जा रहे है बर्तन साफ, विभाग मौन

पीड़ित महिला ने पुलिस प्रशासन पर भी सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे और मीडिया से वार्ता करते हुए ये सारी जानकरी मीडिया के सामने रखी थी युवती ने बताया था कि गत 2021 मे मुस्लिम धर्म को छोड़ कर हिन्दू धर्म अपना कर हिन्दू रीतिरिवाज के साथ प्रेम विवाह किया था महिला ने मुजफ्फरनगर प्रशासन को 7 दिनों मे इन्साफ नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। 

अब आज के ही सहारनपुर मे हुए घटनाक्रम पर आते हैं बताया जा रहा है कि देवबन्द क्षेत्र के ग्राम की दो मुसलमान युवतियां सहारनपुर मे मिली आसपास के लोगों को कुछ शक होने पर लोगों ने घेर लिया और हंगामे वाली स्तिथि उत्पन हो गई लोगों ने काफी देर तक दोनों युवती और युवक को घेरे रखा। 

पुलिस यहां भी काफी देर तक तमाशाई बनी रही लेकिन गनीमत रही कि कोई भी अप्रिय घटना सहारनपुर मे नहीं हुई और दोनों युवतियां घटनाक्रम से सुरक्षित निकल गई साथ ही युवक को भी सुरक्षित वहाँ से जाने दिया गया हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जा रही हैं। 

भीम आर्मी के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती पर नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

मग़र यहां बड़ा सवाल ये है कि मानवता को कुचलने वाले इस अभियान के प्रति प्रशासन का इतना लचीलापन जनता को समझ नहीं आ रहा है तो वहीँ धर्म के ठेकेदारों के कान पर कोई जूं रेंग रही है इस प्रकार की घटनाओं पर कोई भी चिंता व्यक्त करने की स्तिथि मे दिखाई नहीं पड़ता है ना ही समाज के ठेकेदार समाज में फेल रहे इस केंसर की कोई दावा तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं कोई काम होना तो दूर कोई इस विषय पर बात करने को भी तय्यार नहीं है।

देवबन्द की सभी मरकज़ी मस्जिदों,संस्थानों और पदों पर एक वर्ग विशेष का क़ब्ज़ा है


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने