अतिक्रमण की अति से परेशान हैं दारूल उलूम क्षेत्र के नगरवासी
- अतिक्रमणकारियों पर कोई कारवाई नही होने व ई रिक्शाओं के लिए रूठ निर्धारित नहीं होने से सभी रास्ते जाम की चपेट मे हैं
- वर्तमान में चलाए जा रहे 15 अभियानों मे अतिक्रमण मुक्त रास्ते भी शामिल करें वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर
देवबंद । अतिक्रमण की अति देवबंद नगर वासियों के लिये बड़ी समस्या बनी हुई है लेकिन इस और शासन प्रशासन आंखे मूँदे पड़े हैं कुछ माह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतिक्रम मुक्त देवबंद बनाने के लिए पूरे दलबल के साथ देखे गए थे परंतु ये मात्र मीडिया मे फोटो छपवाने के लिए उठाया गया एक कदम साबित हुआ ।
ख़ानक़ाह पुलिस चोकी के तत्कालीन प्रभारी महोदय भी चंद सप्ताह पहले दारूल उलूम रोड़ से अतिक्रमण हटाने के लिए विफल प्रयास कर चुके हैं जिसका नतीज़ा ये निकला कि अतिक्रमण अपने जगह पर है मगर चोकी प्रभारी बदल गए हैं दिलचस्प ये भी है कि गरीबों की झोंपड़ीयों पर गरजने वाला अतिक्रमण प्रभारी महोदय के बुलडोज़र दारूल क्षेत्र मे अतिक्रमण हटाने के योग्य नहीं है ।
आवारा कुत्तों के आतंक से देवबंद मे गोवंश भी सुरक्षित नही
बात करें तो ख़ानक़ाह पुलिस चौकी के सामने भी अधिकतर समय जाम की समस्या बनी रहती है वही दारूल उलूम रोड़ मस्जिद रशीद रोड़ कदीम मस्जिद चौक से सरसटा बाजार छत्ता मस्जिद की ओर बडजियाउलहक की तरफ जाने वाले रास्ते यहां तक कि क्षेत्र की गालियों मे भी चलने की जगह नहीं मिल पाती है कारण अतिक्रमणकारियों की अति और ई रिक्शाओं लगातार बढ़ती संख्या भी है ।
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो अतिक्रमणकारियों की शासन प्रशासन मे सेटिंग है और यहां पर अवैध वसूली जारी है जिस कारण कोई भी अतिक्रमण हटाने के लिए तय्यार नही है उस से अहम ये है कि आए दिन इस क्षेत्र मे बड़े बड़े अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है परंतु अतिक्रमणकारियों की अति उनको भी नजर नही आती है या कुछ नजराना उनकी भी आँखों पर पर्दा डाल देता है दूसरी नगर पालिका परिषद देवबंद के अतिक्रमण हवाओ अभियान का भी सुखा पड़ा रेहता है जिसका सीधा दुष्प्रभाव क्षेत्र वासियों के जिवन पर पड़ रहा है आम आदमी 100 रूपय लीटर का पैट्रोल वाहन मे भरा कर बीस बीस मिनट जाम मे खाडे होकर वाहन को आगे पीछे करने मे बर्बाद कर रहा है ।
रिपोर्ट - दीन रज़ा
सीर्फ मदरसे के छात्र छुट्टियों जाते हैं अतिक्रमण कहीं नही जाता