देवबंद की दो बेटियों ने जीता गोल्ड मेडल, परिवार व समाज में खुशी का माहौल

देवबंद की दो बेटियों ने जीता गोल्ड मेडल, परिवार व समाज में खुशी का माहौल

पिता संजू नगर पालिका परिषद देवबंद में, संविदा सफाई कर्मचारी, के पद पर हैं कार्यरत

सहारनपुर । डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम सहारनपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में देवबंद की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

देवबंद की होनहार लक्की पहिवाल ने कुश्ती प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 9 राउंड खेले और सभी में जीत हासिल की। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें कुश्ती चैंपियन का गोल्ड मेडल प्रदान किया गया वहीं उनकी बहन गोरी पहिवाल ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 3 राउंड खेले और तीनों में जीत दर्ज करते हुए बॉक्सिंग चैंपियनशिप का मेडल अपने नाम किया।

रोज़ रोज़ की प्रशानिक अधिकारीयों की मीटिंग का क्या नतीज़ा निकल रहा है

गोरी पहिवाल अब आगामी 20 सितंबर को मुरादाबाद चैंपियनशिप में देवबंद और सहारनपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी।

प्रतियोगिता में मिली इस शानदार सफलता के उपलक्ष्य में भगवान वाल्मीकि मंदिर सेवा समिति की ओर से दोनों बेटियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया समिति द्वारा दोनों को बुके और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मास्टर दीपक, सोनू झंझरवाल, सौरभ पहिवाल,दिनेश टॉक, सचिन पहिवाल, विजय टॉक,रविंद्र(गुल्लु ),जसवीर वाल्मीकि, बिरला सूद, नरेंद्र चौहान, अशोक आनंद जी, रणजीत वाल्मीकि,अमन पहिवाल, कुलदीप लहरी, मनीष मास्टर, साजन,राजन, विशाल, नितिन,अन्नू बोहत, रोहन, दीपक कालरा,मोनू, राजू, गोकुल,संदीप सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अतिक्रमण की अति से परेशान हैं दारूल उलूम क्षेत्र के नगरवासी

समिति के सभी पदाधिकारियों ने भगवान वाल्मीकि जी से दोनों बेटियों के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की ब समाज के अन्य बच्चों से भी अलग-अलग क्षेत्रों में मेहनत कर अपने माता-पिता व समाज का नाम रोशन करने का आह्वान किया। देवबंद की इन दोनों बेटियों की उपलब्धि पर पूरे परिवार और समाज में खुशी का माहौल है।

रिपोर्ट - दीन रज़ा





Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने