गर्मी के आरंभ मे ही खुली नगर पालिका परिषद देवबंद की जल आपूर्ति व्यस्था की पोल
- पीने के पाने के लिए भी तरसे नगरवासी, शो-पीस बने ट्यूबवेलों पर लगे जनरेटर
- नगर पालिका परिषद देवबंद मे भाजपा शासन के दो साल बीत जाने के बाद जस की तस है जलापूर्ति समस्या
- बीते 30 सालों मे सबसे ज्यादा ख़राब हालत, एक एक बाल्टी पानी भीक की तरह मांग रही जनता
देवबंद। गर्मियों का मौसम अभी अपने आरंभ मे है और देवबंद नगर मे गर्मी की शिद्दत से ज्यादा जनता को पानी की किल्लत ने बे हाल कर दिया है घरेलु ईस्तेमाल से लेकर पीने के पानी के लिए भी नगर की जनता तरस रही है तस्सली रखिए इसको ही चौमुखी विकास कहा जाता है विधूत विभाग बिजली नहीं देगा और नगर पालिका पानी नही देगी सब का विकास सब विभाग साथ मिल करेंगे।
देवबंद के गोली बाज़ प्रशासन के झांसे से पीड़ित कहां आखिर कहां जाएं
कल नगर के ही वरिष्ट पत्रकार की पोस्ट से पता चला कि उनके अनुभव के अनुसर बीते 30 सालों मे पहली बार देवबंद नगर मे पानी की समस्या इतना भीषण रूप ले रही है पूर्व मे कभी देवबंद नगर मे जल आपूर्ति की समस्या इतना गम्भीर कभी नही हुई कि लोग एक एक बाल्टी पानी के लिए भीख की तरह मांग रहे हों साथ ही पोस्ट मे राजस्थान के रेतीले इलाक़ों को भी शर्म की ओढ़नी मे ढँपा गया है।
लेकिन बड़ा सवाल तो यह है कि क्या हमारे वार्डो के जनप्रतिनिधियों ने इसी वयवस्था के लिए नगर पालिका शासन के दो वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया था और मिठाई बंटी थी सवाल तो यह भी है कि यदि विधूत आपूर्ति बाधित होती है ट्यूबवेलों पर लगे जनरेटर क्या मात्र दिखाने के लिए लगाए गए हैं या नगर पालिका परिषद देवबंद को भी फ्यूल महंगा लगता है सवाल तो यह भी होना चाहिए कि कौनसी इतनी घटिया मोटर ट्यूबवेलों पर लगाई जाती हैं जो आय दिन ख़राब होती रहती हैं।
ख़ानक़ाह पुलिस चोकी क्षेत्र अवैध अतिक्रमणकारियों का शुरू से ही सुरक्षित ठिकाना रहा है
आपको बता दें कि देवबंद नगर के मोहल्ला साराए पीरज़ादगान, मोहल्ला बैरियान, मोहल्ला लाम, मोहल्ला बेरून कोटला, मोहल्ला अंदरून कोटला, मोहल्ला कीला, मोहल्ला टाकान, मोहल्ला शाहरमजुद्दीन, मोहल्ला अबुल माली, मोहल्ला गद्दीवाडा, मोहल्ला पठानपुरा, भायला रोड रेती चौक सहित नगर का कोई कोना एसा नहीं है जहां पर जलापूर्ति की समस्या का सामना नगर जनता नही कर रही है लोग पीने के पानी के लिए भी तरस गए हैं।
अब बात करें कि गर्मी से पहले जलापूर्ति को सुचारू रखने के लिए क्या नगर पालिका परिषद देवबंद ने मेंटिनेंस कार्य किए हैं पानी लाइनें दरूस्त की हैं ये आप सब मुझसे ज्यादा बेहतर जानते हैं क्युकी पानी टूटी फुटी लाइनें आपके गली मोहल्लों मे बिछी हुई है जिस से गन्दा दूषित और रेतीला पानी आपके घरों तक पहुँच रहा है तो आप की भी ज़िम्मेदारी बनती है कि आप अपने वॉर्ड के चुने हुए जनप्रतिनिधि के दफ़्तर के सामने दरी बिछा ले और धरने पर बैठ जाएं शायद एसा करने से आपके चुने हुए जनप्रतिनिधियों की नींद खुल जाए।
रिपोर्ट - दीन रज़ा