अतिक्रमणकारियों का काल माने जाते हैं देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा

अतिक्रमणकारियों का काल माने जाते हैं देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा

  1. सड़क से लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय तक जनता से जुड़े रहने वाले अधिकारी हैं देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा
  2. देवबंद क्षेत्र मे सरकारी संम्पति स्कूलों की जमीन, मरघट की जमीन, बच्चों के खेल के मैदान, कब्रिस्तान, आदि की जांच हो तो टूट जायेगा भू-माफियाओं का तिलस्म

दीन रज़ा सिद्दिकी 

देवबंद-- क्षेत्र मे एसडीएम अंकुर वर्मा के पहुंचने से क्षेत्र के माहौल मे और क्षेत्र की जनता मे परिवर्तन की आशा जागी है एसडीएम अंकुर वर्मा की पूर्व तैनातीयों मे किए गए कार्यों की चर्चा क्षेत्रीय लोग करते नज़र आ रहे हैं। 

सड़क से लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय तक जनता से जुड़े रहने वाले अधिकारी एसडीएम अंकुर वर्मा का शानदार रिकॉर्ड क्षेत्र मे चर्चाएं बटोर रहा है लोग उनके द्वारा उठाए गए कड़े कदमों की सराहना करते दिख रहे हैं देवबंद मे भी आने वाले समय मे बड़े बदलावों के होने की सम्भावनाओं ने जन्म लिया है। 

एसडीएम अंकुर वर्मा ने देवबंद मे आने के बाद सबसे पहले नगर की सबसे बड़ी समस्या कश्यप कालोनी का निरीक्षण कर जनता का हालचाल लिया जिस से जनता के दिल में आते ही एसडीएम अंकुर वर्मा ने घर कर लिया था।

एसडीएम अंकुर वर्मा से मिलने वालों ने उनके व्यवहार की अधिक प्रशंसा की जनता से खुले दिल से मिलना उनकी समस्याओं को खुले मन से सुनना एसडीएम अंकुर वर्मा के देवबंद क्षेत्र मे लोकप्रिय अधिकारी होने की कथा की शुरूवात की तरह भी देखा जा सकता है। 

देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा की पूर्व तैनातीयों मे ग्राम पंचायतों चकरोडों, ग्राम सभा आरक्षित भूमि, तालाब खलिहान, पीली मिट्टी व कुम्हारी कला की भूमि, खेल के मैदान, मरघट की भूमि, नजूल की संपत्ति, कब्रिस्तान, एवं अन्य आरक्षित भूमि पर अवैध कब्जों की मुक्ति की कार्यवाई की घटनाओं की ज़िक्र सुनने को मिल रहा है।  

क्या अब हो सकेगा देवबंद अतिक्रमणकारियों के चंगुल से आज़ाद..? 

स्टांप विक्रेताओं मे छापामारी से लेकर डग्गेमार बसों को पकड़ने और गाँव गाँव मे चौपाल लगा कर ग्रामीणों की शिकायत सुनने वाले अधिकारी अंकुर वर्मा ने अवैध खनन, सार्वजनिक जमीन से अनाधिकृत कब्जे, और अतिक्रमणकारियों को अपना रुद्र रूप भी समय समय पर दिखाया है।

देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा की प्राथमिकता रही है कि प्रत्येक फरियादी को न्याय मिले प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए वह हमेशा तत्पर रहने वाले अधिकारी की छवि रखते हैं देवबंद क्षेत्र का कोई भी आम आदमी अपनी समस्या लेकर उनसे कभी भी मिल सकता है।







Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने