पुलिस टीम ने चोरों के पास से भैंस, बाइक सहित लाखो की नगदी की बरामद
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा शराब तस्कर/नशा तस्कर/वाहन चोर/पशु चोर/वारंटी/वांछित सहित अन्य अपराधो में लिप्त अपराधियों पर कार्यवाही कर रही हैं।
रामपुर मनिहारान पुलिस टीम ने तीन पशु/वाहन चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने चोरी की भैंस, बाइक सहित लाखो की नगदी बरामद की
गुरुवार को कोतवाली रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरक्षक विनय शर्मा
सतसंग का आयोजन कर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया
उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, जसवीर सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार,ललित कुमार,दीपक भारद्वाज व मनीष कुमार ने मुखबिर की सूचना पर पशु/वाहन चोरी के मामले में लिप्त तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में तीनो ने अपने नाम शाहनियाज पुत्र नसीम निवासी मौहल्ला पीपलतला व तनवीर उर्फ सोनू पुत्र सगीर निवासी मौहल्ला महल थाना रामपुर मनिहारान और समीर अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी मौहल्ला हिरन मारान थाना कोतवाली नगर सहारनपुर को गिरफ्तार किया।
दलितो, पिछड़ों व अल्पसंख्यको में धर्म के नाम पर नफरत फ़ैलाने की रची जा रही साजिश. राहुल भारती
पुलिस ने शातिर चोरों के पास से एक भैंस,एक बाइक,एक मैजिक वाहन (छोटा हाथी) आदि सहित पशुओं को बेचकर अर्जित किए 1,50,000 रुपए बरामद किए।पुलिस द्वारा शातिर चोरों के विरुद्ध संबधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।
रिपोर्ट - दीन रजा / नाजिम अहमद