विधायक लापता व प्रवेश वर्जित के बैनर के साथ भाजपा विधायक के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
बोले ग्रामीण जनता के दिलो में बना दिए गड्ढे तो विधायक ने बताया षडयंत्र
नागल। विधानसभा रामपुर मनिहारान के अंतर्गत गांव नासिरपुर डिगोली के ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य न होने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक लापता का बैनर लेकर विधायक के प्रति गहरी नाराजगी जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने साथ ही विधायक लापता के साथ-साथ ढूंढने वालों को इनाम के रूप में राशि भी देने का दावा किया है। नागल क्षेत्र के गांव जोला - डिगोली गांव को जोड़ने वाली एकमात्र डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क खस्ता हाल स्थिति में है जिसपर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बाइक सवार दिन प्रतिदिन गिरकर चोटिल हो रहे है।
ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढा मुक्त अभियान के अंतर्गत सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य चल रहा था लेकिन घटिया सामग्री लगाने के चलते ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम को भी की गई लेकिन उन्होंने संज्ञान ना लेते हुए बात को टाल दिया तो गुस्साए ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनके द्वारा विधायक से कई बार मिलने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा मिला नही गया। गड्ढा मुक्त अभियान के अंतर्गत विधायक ने सड़कों के गड्ढे तो नहीं भरवाए लेकिन जनता के दिलों में गड्ढे जरूर बना दिए हैं।
गौरबतल है कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार रिकॉर्ड विकास कार्य कराने का दावा किया जाता रहा है लेकिन क्षेत्र के गांव डिगोली के ग्रामीणों ने विकास कार्य के दावों की पोल खोलकर रख दी है।
उधर जब क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम से बात की गई तो उन्होंने कुछ लोगो पर उन्हें और भाजपा सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र करार देते हुए कहा कि उनके द्वारा गन्ना मंत्री को बीते माह सड़क निर्माण हेतु लेटर प्रेषित किया गया था जिसपर कार्य प्रगति में है। प्रवेश वर्जित (नो एंट्री) वाली बात पर उन्होंने कहा कि वह जल्द ही गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ बात करेंगे।
रिपोर्ट - दीन रज़ा / एसडी गौतम
मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल ( किस्त - 01)
मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल ( किस्त - 02)
मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल ( किस्त - 03)
मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल ( किस्त - 04)
मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल ( किस्त - 05)
मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल ( किस्त - 06)
मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल ( किस्त - 07)
मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल ( किस्त - 08)