शिक्षक नगर मे हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
- हिंदी भाषा को जीवित रखने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है : सुमन सिंघल
- लेखन,साहित्य, पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान देने वाले वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया
- हिंदी देश की अनमोल धरोहर है : साध्वी आशु
देवबंद। हिंदी दिवस के अवसर पर साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद दुवारा शिक्षक नगर के मंदिर प्रांगण मे एक कार्यक्रम का आयोजन कर "वर्तमान मे हिंदी भाषा का महत्व " पर उपस्थितजनों ने चर्चा की। इस अवसर पर लेखन,साहित्य, पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान देने वाले वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया। संचालन मंच संस्थापक अध्यक्ष,कवित्री ममता वर्मा ने किया।
अतिक्रमण की अति से परेशान हैं दारूल उलूम क्षेत्र के नगरवासी
कार्यक्रम का शुभआरम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप पर्वजलित कर, सरस्वती वंदना का गायन किया गया।अध्यक्षता कर रहीं साध्वी आशु ने कहा की "हिंदी देश की अनमोल धरोहर है। यह विरासत है धर्म, सभ्यता,ग्रंथो,संस्कृति और इतिहास की। इसको लिखने, पढ़ने और बोलने और दैनिक रूप से लिखित कार्यों मे प्रयोगकर जीवित रक्खा जा सकता है"।
पत्रकारिता के आगे ईमानदारी ध्वस्त, ये लाएंगे कानून का राज
दून वेली पब्लिक स्कूल की सरंरक्षक सुमन सिंघल ने कहा कि "हिंदी भाषा को जीवित रखने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है। हमें आम वार्तालाप मे भी हिंदी का प्रयोग करना होगा। एच. ए. वी. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हेम सिंह, सम्पादक व वरिष्ठ पत्रकार ओमवीर, लेखक- समीक्षक कमल देवबंदी, अमर उजाला के नगर संवाददाता दीपक शर्मा,पत्रकार अश्वनी गर्ग,लोकजन शक्ति पार्टी की ज़िला अध्यक्ष पूजा गर्ग,यू. पी.ग्रामीण बैंक शाखा देवबंद के सिनियर प्रबंधक गौरव कश्यप,प्रधानाचार्य एस. के हैप्पी स्कूल सीमा वर्मा, प्रधानाचार्यआशा अकेडमी प्रीति वर्मा , कवि -गायक बलराज मलिक, कवि -लेखक पहलाद ने अपने विचारों मे हिंदी के प्रचार -प्रसार पर विचार रक्खे, मंच की ओर से सभी को प्रशस्ति -पत्र और पटका पहनाकर सम्मानित किया।
देवबंद की दो बेटियों ने जीता गोल्ड मेडल, परिवार व समाज में खुशी का माहौल
कार्यक्रम मे कोमल, दीपिका, दीक्षा, कनिका, को भी परुस्कृत किया गया।कार्यक्रम के आयोजन मे संस्थापक ममता वर्मा,महामंत्री अदिति वर्मा, डॉक्टर एस. कान्ता, निधि वर्मा और उपाध्यक्ष चारु का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट - दीन रज़ा
रोज़ रोज़ की प्रशानिक अधिकारीयों की मीटिंग का क्या नतीज़ा निकल रहा है ?