आगामी त्यौहारों को लेकर उपजिलाधिकारी स्वेता पांडेय ने गणमान्य लोगो के साथ की मीटिंग

आगामी त्यौहारों को लेकर उपजिलाधिकारी स्वेता पांडेय ने  गणमान्य लोगो के साथ की मीटिंग

रामपुर मनिहारान-- रविवार को त्यौहारों के मद्देनज़र कोतवाली प्रांगण में क्षेत्र के गणमान्य लोगो की मिटिंग हुई।मीटिंग मे उपजिलाधिकारी स्वेता पांडेय ने कहा कि त्यौहारो के अवसर पर अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।त्यौहारों को सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं।

उपजिलाधिकारी स्वेता पांडेय ने सभी को आगामी त्यौहारों की हार्दिक शुभकानाए दी। कस्बे में दिल्ली रोड पर फाटक पर लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने एवं कस्बे में सड़क से अतिक्रमण को दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए। त्यौहारों के मद्देनज़र पटाखों,आतिशबाज़ी को लेकर भी बाज़ार से बहार जलाने के भी दिशा निर्देश दिए।

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि क्षेत्र मे त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट - दीन रज़ा / नाजिम अहमद











मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल ( किस्त - 06)

मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल ( किस्त - 07)

मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल ( किस्त - 08)


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने