आगामी त्योहारों के मद्देनजर आबकारी निरीक्षक देवबंद और खाद्य निरीक्षक देवबंद कहां हैं
- आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत आबकारी आयुक्त को लायसेंस निरस्त करने या निलंबित करने का अधिकार है तो फ़िर केसे देवबंद हाईवे पर और नगर पालिका सीमा क्षेत्र मे शराब की दुकानों का संचालन हो रहा है
- बता दें कि फूड इन्स्पेक्टर की ड्यूटी फूड डिस्ट्रीब्यूटर, प्रोसेसर, और मैन्युफैक्चरर आदि की निगरानी कर वहाँ तैयार किए जा रहे खाद्य पदार्थों को तय मानक के हिसाब से निरंतर शुद्ध और बैक्टीरिया रहित बनाए रखने के लिए जाँच करते रहना है मग़र देवबंद क्षेत्र मे एसा कुछ नहीं है
देवबंद-- क्षेत्र मे नशे के विरुद्ध पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है बीते दिनों ही देवबंद थाना प्रभारी सूबे सिंह के नेतृत्व में 27 अक्टूबर को भायला खुर्द मे कड़ी कार्रवाई करते हुए लहन नष्ट कर तस्करी करने वालों को जेल भेज दिया था मगर आबकारी अयुक्त की शक्ति तो देवबंद थाना पुलिस के पास नहीं होगी।
देवबंद क्षेत्र मे बीते लंबे समय से महिलाओं ने नगर पालिका सीमा क्षेत्र मे खुली शराब की दुकानों को बंद करने के लिए प्रदर्शन कर लिया है मग़र आबकारी विभाग के अधिकारियों की कुंभकर्णीय नींद नहीं खुली है वही देवबन्द क्षेत्र मे नकली खाद्य पदार्थों की तस्करी करने वालों का गढ़ बन चुका है चमकीली दिखने वाली बड़ी दुकानों से लेकर रेडी तक से केमिकल का ज़हर जनता को परोसा जा रहा है खाद्य सुरक्षा व्यवस्था की देवबंद क्षेत्र मे कहीं बुनियाद ही नज़र ही नहीं आती है जनता बीमार हो कर सरकारी अस्पताल मे पड़ जाए इसके लिए 50 बैड का वार्ड 3 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है मग़र अस्पताल मे एक्सरे और अल्ट्रासाउण्ड नहीं होते हैं अस्पताल मे स्टाफ़ की भारी कमी है पर्याप्त संसाधन नहीं हैं उपस्थित स्टाफ़ के रहने की कोई ख़ास व्यवस्था नहीं है खाली पड़े स्थानो पर नियुक्ति की कोई बात नहीं होती है 50 बेड का वार्ड बन कर तेय्यार हो जाए तो आप कुछ आराम करने के लिए वहाँ जाकर लेट सकते हैं।
आगामी त्योहारों के लिए नगर मे मुबारकबाद के बेनर पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं जिसका जहां दिल चाहे लगा ले इसको अतिक्रमण की दृष्टि से बिल्कुल नहीं देखा जाता है पोस्टर लगाने की दौड़ मे सभी राजनीतिक दलों सहित संस्थान भी पीछे नहीं रहते हैं फिर पालिका अध्यक्ष ही क्यूँ किसी से पीछे रहेंगे बेनर पोटर लगाना मान्य अध्यक्ष महोदय नहीं भूलते मगर नगर पालिका सीमा क्षेत्र मे शराब की दुकानों का संचालन केसे सम्भव हो रहा है ये नहीं बताते हैं।
देवबंद नगर पालिका सीमा क्षेत्र सहित तहसील क्षेत्र मे नकली खाद्य पदार्थ माफियाओं एवं जो केमिकल के ज़हर से जनता की सेहत से खिलवाड किया जा रहा है उसके लिए भी मान्य नगर पालिका अध्यक्ष को फूड खाद्य निरीक्षक देवबंद और आबकारी निरीक्षक देवबंद से जानकारी लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर जनता को बताना चाहिए कि आगमी त्योहारों मे कितनी नकली खाद्य सामग्री जनता के पैट मे उतार दी गई है और कितनी कच्ची की थैलियां देवबंद नगर मे घरों से बेंच दी गई हैं देशी और अंग्रेज़ी पर बात करना चाहें तो कर सकते हैं। ब्लेक तो वो भी खूब हो रही हैं दोनों अधिकारियों का नंबर अध्यक्ष महोदय के पास होगा ही देवबंद नगर की जनता के लिए इतना तो पता कर ही सकते हैं सवाल क्षेत्र वासियों की सेहत का है।
बता दें कि देवबंद क्षेत्र मे त्योहारों मे नकली समान खूब फेल रहा है जांच करने वाले अधिकारीयों को मुखबिरों ने सूचना नहीं दी होगी कि मिलावटी दूध मिलावटी मसाले सहित पनीर मावा मिठाइयों और जंग फ़ूड के साथ केमिकल के ज़हर देवबंद क्षेत्र की जनता को खूब परोसा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं ओषधि प्रशंसन विभाग के अफसर देवबंद क्षेत्र मे मिलावट खोरी को रोकने मे असफ़ल हैं या मिलावट खोरों से मिले हुए हैं आप पाठक बख़ूबी इस बात को समझते होंगे।
रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख
मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल ( किस्त - 01