अतिक्रमण का गढ़ है खानकाह पुलिस चोकी क्षेत्र
- नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी का बुलडोजर दारूल रोड़ पर क्यूँ नहीं गरजता है ?
- अतिक्रमणकारियों ने मस्जिद रशीद के गेट के सामने भी कर लिया अतिक्रमण, घंटों जाम मे खाड़ी रहती हैं महिलाएं और बच्चे
- सड़क पर दोनों और अतिक्रमण होने से राहगीरों सहित दारूल उलूम मे आने वाले महमानों को करना पड़ता है असुविधाओं का सामना
- भारी वाहनों सहित ई-रिक्शा चालाकों के लिए खानकाह पुलिस चौकी और क़दीम मस्जिद चौक से रूठ दूसरी ओर निर्धारित होना जनहित मे अति आवश्यक है दोनों जगह पर चौराहा है
देवबंद। यूँ तो देवबंद नगर का कोना कोना अतिक्रमण की चपेट मे है लेकिन देश ही नही दुनिया भर की नजरों मे बने रहने वाले दारूल के इर्दगिर्द रास्तों पर अतिक्रमण करने वाले वालों ने राहगीरों का चलना फिरना दुश्वार कर रक्खा है लेकिन नगर पालिका देवबंद के अतिक्रमण प्रभारी का गरीबों की झोपड़ी पर चलने वाला बुलडोजर कहीं दूर दूर तक नज़र नही आता है।
वहीँ बात करें ख़ानक़ाह पुलिस चौकी क्षेत्र की तो चौकी के दोनों और अतिक्रमण कर अमीरों की बड़ी बड़ी गाड़ियां रास्तों को पार्किंग मे बदल देती हैं ख़ानक़ाह चौक से मस्जिद रशीद और कदीम मस्जिद के चौक तक सड़क पर दोनों और अतिक्रमण होने से 16 फिट का रास्ता मात्र 6 फूट ही राहगीरों को चलने के लिए मिल पाता है बची कूची सड़क पर ई रिक्शा चालाकों मे नोकझोंक चलती रहती है।
8 सालों के विकास उत्सव की प्रेस कांफ्रेंस 4 मिनट की बाईट मे समाप्त
ये विषय इस लिए भी ज़रूरी है कि दारूल उलूम देवबंद मे देश से ही नहीं दुनिया भर से लोग दारूल उलूम देवबंद आते हैं और साथ ही रास्तों पर जाम मे फंसने का भी पूरा आनंद लेते हैं अतिक्रमणकारियों को मस्जिद रशीद का गेट भी नजर नही आता है लेकिन दिलचस्प तो ये है कि जिस देश में मुसलमानो को सड़कों पर नमाज अदा करने की इजाज़त नहीं है तो वहाँ पर कानून के कौनसे अनुच्छेद से अतिक्रमण करने छूट मिली हुई है।
बीते जुमे को ही जनपद सहारनपुर के आला अधिकारियों सहित ख़ानक़ाह पुलिस चौकी इंचार्ज पूरे दलबदल के साथ हैलमेट वेलमेट लगा कर ड्रोन उड़ा कर निगरानी कर रहे थे उम्मीद कीजिए कि वो ड्रोन आला अधिकारी जुमे की नमाज के अलावा भी उड़ा कर देख लें शायद अतिक्रमण का मकड़जाल दिखाई दे अहम ये भी है क्या प्रशासन को सिर्फ़ जुमे की नमाज के लिए सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए इतने दलबदल और इतने ज़्यादा ताम-झाम की अवश्यकता पड़ती है।
देवबंद मे आवारा कुत्तों से परेशान क्षेत्रवासी : कहां हैं देवबंद के 25 सभासद महोदय
सड़क पर दोनों और अतिक्रमण होने से दिन के अधिकतर समय जाम की समस्या बनी रहती है महिलाओं सहित छोटे बच्चे भी जाम मे फंसे रहते हैं बता दें कि ख़ानक़ाह चौक से मस्जिद रशीद रोड़ नगर का मुख्य मार्ग है आमजन की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए इस मार्ग से अतिक्रमण हटाने के साथ ख़ानक़ाह चौकी के चौक पर बैरिकेडिंग कर भारी वाहनों सहित अमीरों की लंबी लंबी कारों और ई रिक्शाओं का रूठ मैन रोड़ पर डायवर्ट होना चाहिए। शेष क्रमश :
रिपोर्ट - दीन रज़ा