8 सालों के विकास उत्सव की प्रेस कांफ्रेंस 4 मिनट की बाईट मे समाप्त

8 सालों के विकास उत्सव की प्रेस कांफ्रेंस 4 मिनट की बाईट मे समाप्त

  • देवबंद विधानसभा से विधायक और राज्य मंत्री ने प्रेस वार्ता मे पत्रकार मित्रों को किया संबोधित
  • क्या उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों मे मेडिकल कॉलेज बना दिए गए हैं या मंत्री महोदय मित्रों से झूठ बोल रहे थे..? 
  • 8 सालों के विकास उत्सव में मंत्री जी ने पत्रकार मित्रों को इतिहास से अवगत कराते हुए विपक्षियों को खरी खोटी सुनाई है
  • जहां ईद के मौके पर देश के प्रधानमंत्री 32 लाख मुसलमानों को सौगत ए मोदी कीट वितरित कर रहे हैं वही भाजपा के ही उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री प्रेस कांफ्रेंस मे ईद की शुभकामनाएं देना भी मुनासिब नही समझते

देवबंद । कल 26 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे देवबंद विधानसभा से विधायक पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर अपने द्वारा किए गए 8 सालों के विकास कार्यो का ब्यौरा विकास उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस मे पैश किया। 

ईद के त्यौहार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने किया ईदगाह का निरीक्षण

8 सालों के विकास कार्यों पर चर्चा करने के लिए आयोजित किए गए विकास उत्सव मे पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने पत्रकार मित्रों को संबोधित करते हुए सरकार के क्रांतिकारी बदलाव पर प्रकाश डाला और प्रेस कॉन्फ्रेंस मे थोड़ा ताड़का लगाने के लिए विवादित बयानों पर सवाल दागा गया जिसको पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने बड़ी ही खूबसूरती से काउंटर किया। 

मगर सवाल तो यह है कि 8 सालों के विकास उत्सव की प्रेस कांफ्रेंस मे पत्रकार मित्रों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 8 सवाल भी मंत्री महोदय से नहीं पूछे दिलचस्प तो यह है कि मंत्री महोदय ने बता दिया कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद मे मेडिकल कॉलेज है तब भी देवबंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड पर कोई सवाल करने की हिम्मत मित्रगण नही जुटा सके यही बीते 8 सालों की सबसे बड़ी उपलब्धि है। 

आवारा कुत्तों से निजात दिलाने वाले ज्ञापन का क्या हुआ ?

प्रत्येक जनपद मे जहां तक मेडिकल कॉलेज होने की बात है तो आंकड़े कुछ और ही ब्यान करते हैं उत्तर प्रदेश मे कुल 75 ज़िले और 78 मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या 43 और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की संख्या 35 और एक डीम्ड यूनिवर्सिटी 2 एम्स कॉलेज और 2 केंद्रीय विश्वविद्यालय भी शामिल हैं। 

देवबंद मे आवारा कुत्तों से परेशान क्षेत्रवासी : कहां हैं देवबंद के 25 सभासद महोदय

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद मे मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना बनाई है और पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने प्रत्येक जनपद मे मेडिकल कॉलेज होने का दावा पत्रकार वार्ता मे कर दिया शायद मंत्री महोदय को पूरा भरोसा होगा कि इसका फेक्टस चैक करने के लिए मित्रों के पास समय ही कहां होगा और मुख्य विपक्षी तो आईपीएल देखने या किसी टीम 11 एप्प पर टीम बनाने मे मसरूफ होंगे। 

रिपोर्ट - दीन रज़ा





Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने