सम्राट इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

सम्राट इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम।

  • माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिट का रिजल्ट घोषित किया गया, 

मुजफ्फरनगर। सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर का हाईस्कूल का रिजल्ट 99% और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 97% रहा है, जिसमें कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग मे प्रथम स्थान इंशा नाज़ पुत्री मो० फुरकान 81.%, द्वितीय स्थान रिज़ा नसीम पुत्री मो नसीम 80% तथा तृतीय मरयम पुत्री मो नवाब 77% प्रतिशत अंक से प्राप्त किया। कला वर्ग मे प्रथम स्थान मंतशा प्रवीन पुत्री मो० जावेद 74%, द्वितीय स्थान लुबना पुत्री मो हसरत 71% तथा रुख्सार पुत्री इस्लाम अली 68% प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

नगर पालिका परिषद देवबंद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले मेले को लेकर नगर मे चर्चाओं का बाजर गर्म

 वाणिज्य वर्ग मे प्रथम स्थान अदनान पुत्री मो० इदरीस 48.6%, द्वितीय स्थान मो आसीम पुत्र बल्ला 43% तथा मो अरसालान पुत्र इल्यास 43% प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

8 सालों के विकास उत्सव की प्रेस कांफ्रेंस 4 मिनट की बाईट मे समाप्त

हाईस्कूल में प्रथम स्थान अक्शा प्रवीन पुत्री मो० नसीम न 76.5% , द्वितीय स्थान कौसर पुत्री इकरामुद्दीन 75% तथा तृतीय स्थान अरमान पुत्र शमीम 73% प्रतिशत अंक प्राप्त किया। यू पी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए समस्त छात्र-छात्राओं के लिए सम्राट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अरशद सम्राट तथा चेयरमैन डॉक्टर सम्राट ने उज्जवल भविष्य की कामना की और हाइस्कूल इंटरमीडिएट में पास हुए सभी विद्यार्थियों को मुबारकबाद पेश की। विद्यालय चेयरमैन डॉ सम्राट ने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक लाना अच्छी बात है। लेकिन कम अंक लाने वाले विद्यार्थी भी निराश न हो बल्कि खोजे कि कहॉं कमी रह गई और संकल्प लेकर पूरे मनोयोग के साथ जुट जायें। फिर देखना सफलता आपके कदम चूम लेगी। 

बुद्ध बाजार को लेकर विवाद मे क्या जांच करेगी नगर पालिका देवबंद

प्रधानाचार्य डॉ अरशद सम्राट ने कहा कि हर अंक के पीछे देर रात तक की गई कड़ी मेहनत, केंद्रित प्रयास और सफल होने के लिए अटूट दृढ़ संकल्प की कहानी है। जिन्होंने अपने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं उनको बधाई और जो अपने इच्छित परिणाम तक नहीं पहुँच पाए हैं याद रखें, यह एक बहुत बड़ी यात्रा का सिर्फ़ एक अध्याय है। सफलता केवल संख्याओं से नहीं मापी जाती, बल्कि आगे बढ़ते रहने और चलते रहने के साहस से भी मापी जाती है। ऊँचा लक्ष्य रखें और खुद पर विश्वास रखें और आगे बढ़ें।

आवारा कुत्तों से निजात दिलाने वाले ज्ञापन का क्या हुआ ?

विधालय स्टाफ इरफाना अंजुम, शगूफा नाज, फातिया नाज, फरीदा बानो, इकरा अफशा, मोहम्मद सादिक, उवैश, मोहम्मद कासान, अमन, आयशा, एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा और सभी ने विधार्थियो की मुबारकबाद पेश की।

रिपोर्ट - दीन रज़ा

अतिक्रमण का गढ़ है खानकाह पुलिस चोकी क्षेत्र






Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने