ईद के त्यौहार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने किया ईदगाह का निरीक्षण
- एसडीएम देवबंद व नगर पालिका ईओ ने लिया व्यवस्था का जायजा
- ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम देवबंद ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- ईद के मौके पर नगर देवबंद मे सफ़ाई व्यस्था का अधिक ध्यान रख्खा जाएगा नगर पालिका ईओ डॉ धीरेन्द्र राय
देवबंद। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने साथ मिल कर आज ईदगाह देवबंद सहित आसपास के रास्तों का निरीक्षण किया इस दोरान नगर के गणमान्य लोगों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैय्यारीयां शुरू कर दी हैं।
इकरा मुस्लिम एजूकेशनल सोसायटी ने किया फ़ूड पैक वितरण
एसडीएम देवबंद ने नगर पालिका के अधिकारियों को ईदगाह मे विशेष साफ सफ़ाई कराने और ईद के दिन नगर मे पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने सहित ईदगाह के आसपास नाले नालियों की सफ़ाई कराने के लिए निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ईद से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दोरान उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ईद की नमाज़ के दोरान पुलिस बल तैनात रहेगा इस मौके पर खानकाह पुलिस चौकी इंचार्ज राकेश पवांर भी मौजूद रहे।
वहीँ नगर पालिका अधिशासीधिकारी डॉ धीरेन्द्र राय ने कहा कि ईद के मौके साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रख्खा जाएगा उन्होंने नगर वासियों से नगर पालिका कर्मचरियों का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि ईद का त्यौहार पर नगर देवबंद को स्वच्छ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
रिपोर्ट - दीन रज़ा