ईदगाह रोड पर अवैध निर्माण रुकवाया गया
- नगर पालिका देवबंद के लिपिक खिलाफ़ जांच कर कारवाई की मांग दबाव या लालच मे यह गृहकर और जलकर रसीद अवैध रूप से बनाने का आरोप
- 8 बहन भाइयों की मुश्तरका सम्पत्ती को लूटने के प्रयास मे बड़ा भाई और उसके तीन पुत्र
देवबंद । पारिवारिक सम्पत्ति पर बडे भाई और उनके पुत्रों दुवारा अवैध कब्ज़ाकर निर्माण को रुकवाया दिया गया है ।
उर्दू दिवस के अवसर पर किया गया महफ़िल ए मुशायरे का आयोजन
उक्त के संबंध मे जानकारी देते हुए सफीउद्दीन सिद्दीक़ी ने बताया के मेरे पिता मरहूम मुस्तागिसउद्दीन सिद्दीक़ी (पूर्व कला अध्यापक इस्लामिया इंटर कॉलेज देवबंद )ने वर्ष 1987 मे मदरसा अशरफ उल उलूम ईदगाह रोड के निकट 150 गज़ का प्लाट ख़रीदा था दिसंबर 1999 को उनका इंतकाल (देहांत )हो गया था उन्होंने अपने जीवन मे इसको किसी के नाम नही किया था यह आज भी सामूहिक संम्पति है जिसमे 4 भाई और 4 बहन हिस्सेदार हैं।
मगर जून 2022 मे बडे पुत्र मुस्ताफीज़ उद्दीन सिद्दीक़ी(पूर्व रेलवे कर्मी )निवासी करदमपुरी देहली ने अपने तीन पुत्रों सहित अवैध निर्माण आरम्भ करा दिया था जिसकी लिखित सूचना 1.6.2022 को नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र देवबंद और 3.6.22 को उपजिलाधिकारी देवबंद को दे दी गई थी नियत प्राधिकारी देवबंद दुवारा अवैध निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था।
रंगदारी मांगने वाले वांछित अभियुक्त को देवबंद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवबंद कोर्ट से स्व.अधिवक्ता रमेश शर्मा ने स्टे करा दिया था उनकी मृत्यु के पश्चात यह केस एक प्रसिद्ध मुस्लिम अधिवक्ता को दे दिया गया था जिन्होंने दूसरे पक्ष से मिलकर एक अन्य अधिवक्ता का वकालत नामा लगाकर कोर्ट मे जानबूझकर हाज़री नही दी जिस कारण स्टे टूट गया दूसरी और नगरपालिका के एक लिपिक ने सिर्फ चाहर दीवारी पर जलकर व गृहकर की फ़र्ज़ी रसीद बना दी उक्त के संबंध मे 24.6.2023 को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को अवगत कराया गया।
मगर कोई कार्यवाही नही की गई संज्ञान तक नही लिया गया ग्रामीण क्षेत्र का यह कर्मठ लिपिक आश्वासन देता रहा के हमने पंजीका मे अंकित नही किया आग्रह के बावजूद उसको निरस्त नही किया हर बार कोई ना कोई बहाना बना दिया अब साक्ष्य के रूप मे यह रसीद अदालत और अन्य के समक्ष प्रस्तुत की जा रही है।
अभी केवल स्टे ख़त्म हुआ है मुक़दमा चल रहा है जिसका फैसला बाक़ी है. मगर क़ाबिज़ ग्रुप दुवारा पुनः निर्माण आरम्भ करा दिया उक्त की सूचना 6 नवंबर 24 को उपजिलाधिकारी देवबंद को दी गई जिस पर कार्यवाही की गई और अवैध निर्माण कार्य रुक गया है।
सफीउद्दीन ने लिखित रूप मे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी सहारनपुर से मांग की है कि नगर पालिका लिपिक देवबंद के विरुद्ध कार्यवाही हो कि उसने किस दबाव या लालच मे यह गृहकर और जलकर रसीद बनाई और उसे लिखित सूचना के बावजूद निरस्त क्यूँ नही किया गया।
रिपोर्ट - दीन रजा
शैक्षणिक संस्थाओं में शुक्रवार को दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया