रंगदारी मांगने वाले वांछित अभियुक्त को देवबंद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
- काका डेरी के मालिक से मांगी थी 5 लाख रुपए की रंगदारी पेसा नहीं देने पर दी थी जान से मारने की धमकी
देवबंद-- 13 /10/2023 को अविनाश बत्रा पुत्र अनिल कुमार निवासी देवबंद के दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना देवबंद पर मुकदमा अपराध संख्या 561/23 धारा 386/506 बनाम राजू शिमलाना उर्फ राज सिंह पुत्र अवतार सिंह उर्फ पप्पू निवासी ग्राम शिमलाना थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर, दीपक पुत्र ना मालूम निवासी नगवा जिला मुजफ्फरनगर, के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम और धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद एवं थाना प्रभारी देवबंद के निर्देशन में थाना देवबंद पुलिस द्वारा उक्त घटना के वांछित अभियुक्त दीपक उर्फ ताऊ पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम नगवा थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि राजू उर्फ राज सिंह पुत्र अवतार सिंह उर्फ पप्पू निवासी ग्राम शिमलाना थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर के और भी हरियाणा के लड़के नब्बी अजय और एक अन्य भी रहते हैं और हम साथ-साथ खाते पीते थे।
चंडीगढ़ से लापता किशोर के धर्मपरिवर्तन के तार सहारनपुर से भी जुड़े
हमें अपने खर्चे के लिए पैसों की जरूरत थी तो एक दिन राजू ने मुझे कहा था कि देवबंद में काका डेरी के मालिक के पास काफी पैसा है और पंजाबी लोग है ज्यादा कुछ बोलेंगे भी नहीं इसलिए इसे डरा धमका कर पैसे एंठते हैं इसके बाद हम सभी ने मिलकर काका डेरी के मालिक को राजू के फोन से इंटरनेट से व्हाट्सएप कॉल करके पांच लाख की रंगदारी मांगी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
जिस पर भी डर गया था और जल्दी पैसे देने का वादा किया था इंटरनेट के व्हाट्सएप कॉल इसलिए की थी कि ताकि कोई पहचान ना कर सके काका डेरी के मलिक अवनीश बत्रा ने डर के कारण हमें 25 हज़ार रुपए भी दे दिए थे जो हम सभी ने खा पीकर खर्च कर दिए थे जब काका डेरी के मलिक ने हमें दोबारा पैसे नहीं दिए तो उसके बाद पिछले महीने राजू शिमलाना उर्फ़ राज सिंह मुझे अपनी मोटरसाइकिल पर साथ लेकर काका डेरी दुकान रेलवे रोड देवबंद पर आया था जहां पर हमें काका देरी मलिक अवनीश बत्रा मिला था।
गन्ने के भुगतान और पराई सत्र जल्द शुरू करने के लिए SDM देवबंद के मध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
उससे हमें दोबारा पैसे देने के लिए कहा तो वह घबरा गया और बोला कि मुझे कुछ समय दो में पैसों का इंतजाम करके आपको दे दूंगा दिनांक 11/10/ 2023 को हमने काका देरी की दूध की गाड़ी ले जाने वाले ड्राइवर को डराया धमकाया था कि तेरे काका डेरी के मालिक ने पैसे नहीं दिए तो हम उसका काम तमाम कर देंगे और उसे इस बारे मे बता देना।
इसके बाद हमने ड्राईवर को दूध की गाड़ी के साथ वहां से भेज दिया था और हम पांचो साथी अपनी गाड़ी मे बैठकर चले गए थे हमे पता चला कि हमारे खिलाफ देवबंद थाने पर मुकदमा लिखा गया है मैं भी घर से छुपा घूम रहा था और मेरे साथी भी छिपते फिर रहे हैं आज मैं हरियाणा जाने के लिए वाहन की तलाश कर रहा था कि अपने मुझे पकड़ लिया।
04 माह बाद आयोजित हुई थी नगर पालिका बोर्ड की मासिक बैठक
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे रेल्वे चोकी प्रभारी विपिन त्यागी थाना देवबंद, हैड कांस्टेबल विनोद कुमार थाना देवबंद, हैड कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र सिंह थाना देवबंद मौजूद रहे।