देवबंद थाना पुलिस ने 20 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे किया पैश

देवबंद थाना पुलिस ने 20 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे किया पैश

  • देवबंद थाना पुलिस की वारंटीयों की धरपकड़ से आपराधिक खेमों मे मचा कोहराम
  • थाना निरीक्षक सुनील नागर व अजय कुमार के नेतृत्व मे 9 चौकियों प्रभारीयों की टीमों के साथ हासिल की बड़ी सफलता

देवबंद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों व वारंटीयों के धरपकड़ अभियान के क्रम में देवबंद थाना पुलिस ने बड़ा कारनामा अंजाम देते हुए 20 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 

थाना प्रभारी सुनील नगार ने जानकारी देते हुए बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र के 20 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिसमें 1 भारत भूषण उर्फ़ बिट्टू, 2 जावेद पुत्र मौहम्मद सईद, 3 नासिर पुत्र बसीर, 4 विक्की पुत्र ऋषिपाल सिंह 5 सोम सिंह पुत्र भोपाल 6 सद्दाम अली पुत्र इकराम 7 हनीफ पुत्र शब्बीर 8 टिंकू पुत्र सुखबीर, 9 कल्लू पुत्र गेन्दा, 10 कलीम पुत्र शकील, 11 अमित कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, 12 सलीम पुत्र हनीफ, 13 धर्मेन्द्र कुमार पुत्र शीशराम 14 लाडी पुत्र काका, 15 बुद्धु पुत्र राजू उर्य राजू, 16 भूरा पुत्र राजू, 17 धमयवीर पुत्र रहतू, 18 इनाम पुत्र मांगता, 19 ओमपाल पुत्र दल सिंह, 20 काला उर्फ़ शौकिन पुत्र रशीद को न्यायिक हिरासत मेंं जेल भेजा जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि कि देवबंद थाना क्षेत्र मे अपराधियों को पैर पसारने नहीं दिया जाएगा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक विकास चारण, उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक राहुल देशवाल, उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह, उपनिरीक्षक राजन पुन्डीर, उपनिरीक्षक संजय राणा, उपनिरीक्षक संजय यादव, उपनिरीक्षक हेमन्त भारती, उपनिरीक्षक राकेश पंवार सहित देवबंद थाना पुलिस के हैड कांस्टेबलों और कांस्टेबल मौजूद रहे।

रिपोर्ट - दीन रज़ा







Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने