देवबंद थाना पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

देवबंद थाना पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • गिरफ्तार अभियुक्त के कब्ज़े से 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण किए बरामद

देवबंद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन मे अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में देवबंद थाना पुलिस ने क्षेत्र के भायला खुर्द निवासी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी सुनील नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गश्त के दौरान छापामारी करते हुए सुशील पुत्र चंद्ररुप निवासी भायला खुर्द को 20 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफतार कर मुक़दमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

देवबंद थाना प्रभारी सुनील नागर के नेतृत्व मे इस कड़ी कार्रवाई से आशा जगी है कि देवबंद क्षेत्र मे फेला सूखे नशों के काले कारोबार पर भी नकेल कसी जाएगी वही भायला चोकी प्रभारी कृष्णपाल सिंह द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य क्षेत्र मे चर्चा का विषय बने हुए हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्त पर देवबंद थाने पर अपराध 638/25 धारा 264/275 बीएनएस व 60/2 आबकारी अधिनियम दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है गिरफतार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह, उपनिरीक्षक रविन्द्र कसाना, हैडकांस्टेबल रवि तोमर मौजूद रहे। 

रिपोर्ट : दीन रज़ा






Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने