थाईलैंड से सहारनपुर जनपद के कुलदीप की पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार मुझे बचा लीजिए मोदी जी

थाईलैंड से सहारनपुर जनपद के कुलदीप की पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार मुझे बचा लीजिए मोदी जी, बंधक बनाकर पीटते हैं

  • सहारनपुर कहावत है कि बाहर की पूरी से घर की आधी रोटी ही बढ़िया होती है, लेकिन युवा अपने भविष्य और परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए अक्सर नौकरी करने के लिए विदेश चले जाते हैं।

जिनकी किस्मत अच्छी होती है वह तो विदेश में काम कर अपने परिवार और अपने भविष्य को बेहतर बना लेते हैं, लेकिन कुछ बदनसीब ऐसे भी होते हैं जो गलत हाथों में पड़कर तमाम तरह की परेशानियों का शिकार हो जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला सहारनपुर के नकुड थाना क्षेत्र के ग्राम ढोला माजरा में सामने आया है. इस गांव के रहने वाले कुलदीप कुमार पुत्र स्व. सुखवीर सिंह को एजेंट ने बेहतर भविष्य का सपना दिखाते हुए काम के लिए थाईलैंड बुलाया था. कुलदीप के भाई राहुल कुमार का आरोप है कि एजेंट ने गलत तरीके से बुलाकर उसके भाई को फंसा दिया है और मानव तस्करी कर उसको थाईलैंड से म्यांमार भेज दिया।

यहां पर उसको बंधक बनाकर दिन रात काम कराया जा रहा है. यही नहीं काम में जरा सी भी कोताही होने पर कंपनी के लोग कुलदीप व अन्य लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट करते हैं और उनको नरकीय जीवन जीना पड़ रहा है।

पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान की मदद से क्षेत्र के विधायक मुकेश चौधरी और कैराना सांसद प्रदीप चौधरी से गुहार लगाई तो उन्होंने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है. राहुल की मां रोते हुए कहती है कि किसी भी तरह से उनके बेटे को वापस अपने देश बुलाया जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट - दीन रजा




Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने