नकब लगाकर ज्वेलर्स की दुकान से लाखो की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

नकब लगाकर ज्वेलर्स की दुकान से लाखो की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

  • जल्द किया जायेगा घटना का खुलासा. इंस्पेक्टर त्रिभुवन सिंह 

नागल. मेंन बाजार स्थित सुनार की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा नकब लगाकर नगदी व लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ करने का संगीन मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा नागल के मेन बाजार स्थित जगदंबा ज्वेलर्स पर देर रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में नकब लगाकर व ग्रिल काटकर तैंतीस लाख रुपए के जेवरात व दो लाख रुपए की नगदी चोरी कर ली गई है साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। 

घटना का पता तब चला जब दुकान स्वामी अपनी दुकान पर पहुंचा तो दुकान के अंदर अस्त-व्यस्त पड़े सामान को देखकर उसकी पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित अरुण तायल ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। 

थाना निरीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की गई है घटनास्थल से कुछ साक्ष्य मिले हैं और जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। वही भारतीय किसान यूनियन तोमर जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने घटना की निंदा करते हुए जल्द खुलासे की मांग की है।

रिपोर्ट - दीन रजा / एसडी गौतम





Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने