गांव अकबरपुर गढ़ी मंदिर में स्थापित की गई संत रविदास जी महाराज की प्रतिमा

गांव अकबरपुर गढ़ी मंदिर में स्थापित की गई संत रविदास जी महाराज की प्रतिमा

  • सतगुरू रविदास जी महाराज की सेवा करना परम सौभाग्य. जयराम गौतम

देवबंद. क्षेत्र के गांव अकबरपुर गढ़ी में स्थित संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर में सतगुरु रविदास जी महाराज की संगमरमर की भव्य प्रतिमा धूमधाम से स्थापित की गई।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने मंदिर में कलश व प्रतिमा भेंट करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरु चरणों में सेवा का अवसर मिला है। गुरु चरणों में समर्पित होकर उन्होंने सभी मांस शराब जैसी बुरी आदतों से दूर होने की अपील करते हुए संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज की शिक्षा दीक्षा पर अमल करते हुए शाकाहारी जीवन जीने की बात कही। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य रकम सिंह व पत्रकार एसडी गौतम ने सभी से संतो महापुरुषों के बताए मार्ग का अनुसरण कर शिक्षित होकर भविष्य को संवारने की बात कही। गांव में पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों द्वारा जयराम गौतम प्रधान का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजपाल कर्णवाल, सुशील जायसवाल, सब इंस्पेक्टर हेमंत भारती, सुंदर लाल, तेजसिंह, रमेश राज गौतम, पवन कुमार, सोनू सभापति, रविंद्र, बाबूराम, विक्रांत नेहवाल, राकेश, वेदपाल, ओमकुमार, हुकुम सिंह, डॉ० विश्वास कुमार, नितिन कुमार, रोहित कुमार, अश्वनी, अंकित बावरे, इलू, रामकुमार, प्रदीप, अनिल कुमार व अमन कुमार समेत गांववासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट - दीन रजा / एसडी गौतम








Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने