दलितो, पिछड़ों व अल्पसंख्यको में धर्म के नाम पर नफरत फ़ैलाने की रची जा रही साजिश. राहुल भारती

दलितो, पिछड़ों व अल्पसंख्यको में धर्म के नाम पर नफरत फ़ैलाने की रची जा रही साजिश. राहुल भारती

भगवानपुर. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन व अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राहुल भारती के नेतृत्व में निकाली जा रही संविधान बचाओ देश बचाओ पीडीए यात्रा का जनपद में पहुंचने पर कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 

देर रात करीबन 9 बजे जहाजगढ़ इकबालपुर पहुंची यात्रा में बोलते हुए यात्रा का नेतृत्वकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राहुल भारती ने बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर व डॉ० राममनोहर लोहिया को नमन करते हुए केंद्र व प्रदेश की सरकारों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते लगाकर उन्हे संविधान विरोधी करार दिया तथा ईवीएम के स्थान पर बैलेट से चुनाव कराने की मांग की है।

मुज़फ्फरनगर में घी बनाने की फैक्टरी पर छापा, नमस्ते इंडिया कंपनी ने दर्ज कराया था केस प्रदीप कुमार जैन नमस्ते गोल्ड के नाम से घी बनाकर बाजार में बेच रहे थे

 उन्होंने कहा कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को उनके हक अधिकारी से वंचित कर देश में धर्म के नाम नफरत फ़ैलाने की साजिश रची जा रही है लेकिन समाजवादी विचारधारा के लोग देश में नफरत नहीं फैलने देंगे। उन्होंने सभी से आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने की बात कहते हुए वर्तमान केंद्र सरकार को जड़ से उखाड़ने की बात कही। 

सतसंग का आयोजन कर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया

इस दौरान उत्तराखंड प्रभारी चंद्रशेखर यादव, पूर्व राज्यमंत्री मांगेराम कश्यप, उत्तराखंड प्रदेशाध्यक्ष आदेश पालीवाल, राष्ट्रीय महासचिव कर्मसिंह गौतम, जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र कटारिया, राजीव भारती, अंशुल कर्णवाल, रमन भारती व हिमांशु समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट - दीन रजा / एसडी गौतम 

सम्राट इण्टर कॉलिज मे किया गया टीचर्स अवार्ड का आयोजन







Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने