केक काटकर मनाया बहनजी का जन्मदिन

केक काटकर मनाया बहनजी का जन्मदिन

नागल. बहुजन समाज पार्टी को मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन बढ़ेडी तिराहे पर केक काटकर मनाया गया।

विधानसभा उपाध्यक्ष इरफान पहलवान ने देश में सामाजिक आंदोलन की महानायिका पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु० मायावती के जन्मदिन पर केक काटते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बहनजी के हाथो को मजबूती प्रदान कर उन्हे जन्मदिन का तोहफा देने का कार्य करेंगे। 

उन्होने सभी से आगामी चुनाव में सहारनपुर लोकसभा सीट को बहनजी की झोली में डालने की बात कही। समाजसेवी डॉ० सोनू कुमार ने कहा कि बहुजन समाज के उत्थान में बहनजी का अहम योगदान है जिन्होंने गांव दर गांव सड़क का जाल बिछाकर रिकॉर्ड विकास कार्य किया है। उन्होंने सुश्री मायावती के दीर्घायु होने की कामना की है। 

इस दौरान डॉ० जयकुमार अठवालिया, पिंटू कुमार, प्रवीण बबला, योगेश कुमार, मांगेराम निरंकारी, सोहिल, राजन, नफीस, सुन्नू, निशांत, अरुण ट्रेलर, इरफान मास्टर, इनाम व बंटी समेत आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट - दीन रजा / एसडी गौतम 


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने