व्यापारियों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन चैयरपर्सन प्रतिनिधि को सौंपा

व्यापारियों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन चैयरपर्सन प्रतिनिधि को सौंपा 

रामपुर मनिहारान-- शुक्रवार को व्यापारियों ने अपनी मूलभूत समस्याओ के निस्तारण हेतु नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के नाम एक ज्ञापन चैयरपर्सन प्रतिनिधी कुलदीप बालियान को सौंपा।

नगर के व्यापारियों ने मूलभूत समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराने को लेकर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन चैयरपर्सन प्रतिनिधि को सौंपा।

शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप गोयलके और युवा दिलो की धड़कन वरिष्ठ कांग्रेस नेता काज़ी बासित के नेतृत्व में व्यापारी एकत्रित होकर नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचे जहाँ उन्होंने अधिशासी अधिकारी बृजेन्द्र सिंह की गैर मौजूदगी में एक ज्ञापन चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में इस्लामनगर अड्डे पर ईदगाह के पास एक बड़ा सांकेतिक बोर्ड लगवाया जाए जिससे भारी वाहन व चौपहिया वाहन बाजारों में न घुस कर सीधे बाईपास मार्ग से होकर नगर के बाहर जा सकें अन्यथा वह वाहन चालक मार्ग भटक कर बाजारों में घुस कर घँटों तक जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं।

 इसके अलावा बाईपास मार्ग पर दोनों ओर जनहित में पथ प्रकाश व्यवस्था कराया जाना अति आवश्यक है।इस दौरान महामंत्री वीरेश जैन ,मौ. शहज़ाद ,अंकित गोयल ,वाजिद सलमानी ,हरी गोयल आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्ट - नाजिम अहमद


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने