आवारा कुत्तों से परेशान मौहल्ले वासी.एसडीएम से लगाई कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार
रामपुर मनिहारान -- शुक्रवार को मौहल्ला पीपलतला निवासियों ने एसडीएम स्वेता पांडेय को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे मौहल्ले मे आवारा कुत्तों का झुंड बना रहता हैं।इस झुंड ने कई मासूम बच्चों को काट लिया है।
मौहल्ले वासियों का घर से निकलना दुश्वार हो गया हैं।
अदाणी ग्रुप के रिफाइंड और तेल के गोदाम में लगी भीषण आग
पूरे मौहल्ले वासी डरे सहमे हुए हैं।और इन आवारा कुत्तों के डर से बच्चे स्कूल भी नही जा पा रहे हैं।मौहल्ले वासियों ने एसडीएम के दरबार मे पहुंच कर आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की हैं।एसडीएम स्वेता पांडेय ने मोहल्ले वासियो को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिला दी जाएंगी।
रिपोर्ट - नाजिम अहमद
समाज सेवा सबसे बड़ा काम,,जमील अहमद