गैंगस्टर के वांछित 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- देवबंद थाना क्षेत्र मे अपराध का ग्राफ शून्य कर दिया जाएगा : कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह
देवबंद-- वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन मे वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ एवं अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत देवबंद थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।
बता दें कि देवबंद थाने पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 665/23 धारा 3/4 के गैंगस्टर एक्ट के वांछित चल अभियुक्तगण सरफराज पुत्र अनीस, शाहिद पुत्र शरीफ, आशु पुत्र रईस, इलियास पुत्र शरीफ, सलीम पुत्र नफीस, निवासीगण सांपला खत्री थाना देवबंद सहारनपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जारी है।
चार महीने ही धंस गई ज़िला अस्पताल पार्क की इंटरलाकिंग टाइल्स
कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह का कहना है कि देवबंद थाना पुलिस क्षेत्र की जनता की सुरक्षा लिए और अपराधयों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए सिर्फ़ अपना फ़र्ज़ अदा कर रही है उन्होंने SSP सहारनपुर डॉ विपिन ताडा से सम्मानित होने वाली पुलिस टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि देवबंद पुलिस आगे भी अपराधों के साथ कोई नर्मी नहीं बरतने वाली है।
आवारा कुत्तों से परेशान मौहल्ले वासी.एसडीएम से लगाई कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार
देवबंद थाने पर सरफराज, शाहिद, आशु, इलियास, सलीम, के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के दो मुक़दमे और दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक रामबीर सिंह, है०कां० अकबर अली, कां० रोहित कुमार मौजूद रहे।
व्यापारियों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन चैयरपर्सन प्रतिनिधि को सौंपा