ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी कर नकली कॉस्मेटिक के समान को पकड़ा
सहारनपुर-- ड्रग इंस्पेक्टर ने चिलकाना पुलिस के साथ मिलकर मकान पर छापामारी कर नकली कॉस्मेटिक के सामान को पकड़ा है करीब एक लाख की कीमत के बने व अधबने नकली कॉस्मेटिक के सामान को ज़ब्त कर लिया है
सामान को ज़ब्त कर थाने में जमा कर दिया गया है छापामारी के दौरान टीम ने चार सैंपलों को जांच के लिए राजकीय लैब में भेजा है
कोहरे में निरस्त और लेट ट्रेनों ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें
ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बतया सूचना मिली थी के सुल्तानपुर के मोहल्ला कोठी वाला में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कॉस्मेटिक का समान बनाया जा रहा है जिस पर पुलिस के साथ औषधि निरीक्षक की टीम के साथ मकान पर छापामारी की गई मौके से टीम के कई ड्रम शैंपू हेयर ऑइल हैंड वॉश टॉयलेट क्लीनर साबुन सहित काफी मात्रा में कच्चा सामान मिला।
इस्लामिया डिग्री कॉलिज देवबंद मे क्या बेटियाँ सुरक्षित हैं...?
साथ ही टीम को मकान से ही बड़ी मात्रा में बना व अधबना सामान मिला पुलिस पूछताछ में गोदाम मालिक अकरम ने बताया कि वह उत्तराखंड से विभिन्न कंपनियों से एक्सपायरी डेट का सामान कबाड़ के रूप में खरीद कर लता है तथा उसे घर लाकर उसमें से शैंपू आदि निकाल कर खाली शीशी आदि प्लास्टिक में बेंच देता है।
नव निर्माणाधीन तहसील भवन का डीएम ने किया निरीक्षण
ड्रग विभाग की टीम ने गोदाम में रखे माल को ज़ब्त कर थाने में जमा कर दिया है इस दौरान डी आई लवकुश ने बताया कि समान को ज़ब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।