कोहरे में निरस्त और लेट ट्रेनों ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें
सहारनपुर। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है।
शुक्रवार को जनसेवा, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस निरस्त रही, जबकि हिमगिरी, उज्जैनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से घंटों लेट पहुंची। ट्रेनों के निरस्त और लेट होने के चलते यात्रियों को सर्द रात में इंतजार भारी पड़ रहा है। इन दिनों अलग-अलग रेल मंडलों में ट्रैक पर काम किए जा रहे हैं।
कोहरे का कहर, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत, चार घायल
इसके अलावा कोहरे की वजह से भी ट्रेनों को निरस्त किया गया है। सहारनपुर से होकर गुजरने वाली अमृतसर-बनमनखी जनसेवा, अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार को नहीं हुआ। जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस सात घंटे लक्ष्मीबाई नगर-देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस चार घंटे और दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से सहारनपुर आई। इनके अलावा लंबी दूरी की ट्रेनें भी अपने तय समय से लेट चल रही हैं।