चार महीने ही धंस गई ज़िला अस्पताल पार्क की इंटरलाकिंग टाइल्स

चार महीने ही धंस गई ज़िला अस्पताल पार्क की इंटरलाकिंग टाइल्स

सहारनपुर। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी एसबीडी जिला अस्पताल का पार्क बदहाल है। करीब चार महीने में ही पार्क की इंटरलॉकिंग टाइल्स जगह-जगह से बैठ गई है। यही नहीं टाइल्स उखड़ भी गई। ऐसे में उनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। तीमारदार भी जहां टाइल्स ठीक है, वहीं बैठ रहे, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

एसबीडी जिला अस्पताल 320 बेड का है। ओपीडी में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज चिकित्सकों को दिखाने के लिए पहुंचते हैं। वहीं, इमरजेंसी में भी प्रतिदिन 150 से 200 मरीज आते हैं। पिछले कुछ महीनों से अस्पताल का कायाकल्प किया जा रहा है। जहां इमरजेंसी को नया बनाया गया। वहीं, ओपीडी में टाइल्स लगाई गई। इसके अलावा कुछ वार्डों की मरम्मत कराई गई।

 पार्क की स्थिति को भी सुधारा गया। पार्क में पौधे लगाने के साथ-साथ इंटरलॉकिंग टाइल्स भी लगाई गई। पार्क में ही लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन समय बीतने के साथ ही पार्क की हालत दयनीय बन गई। हालत यह है कि जिन इंटरलॉकिंग टाइल्स से पार्क की शोभा बढ़ाई गई। वे ही टाइल्स अब जगह-जगह से बैठ गई है। यहीं नहीं कुछ जगहों से टाइल्स उखड़ भी गई। इसके बाद भी इनको ठीक नहीं कराया गया है। ऐसे में भर्ती मरीजों के साथ रहने वाले तीमारदारों की परेशानी बढ़ गई है।

बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में इस्लामिया इंटर कॉलेज के दो छात्रों ने जीता गोल्ड मेडल

टाइल्स बैठने से गिरने और पैर में मोच आने का डर

पार्क में सुबह और शाम के समय अस्पताल स्टाफ के अलावा मरीजों के तीमारदार टहलते हैं। टहलने के दौरान कई बार आगे ध्यान नहीं पड़ता है। ऐसे में टाइल्स के बैठने से तीमारदारों को गिरने और पैर में मोच आने का डर रहता है। थोड़ी-सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। यदि समय पर पार्क की टाइल्स ठीक नहीं हुई तो खतरा बढ़ सकता है।

पिछले महीनों में हुई बारिश के कारण पार्क की इंटरलॉकिंग टाइल्स बैठी है। इनको ठीक कराने के लिए हमने कार्यदायी संस्था को कह दिया है। जल्द ही पार्क की टाइल्स को ठीक करा लिया जाएगा।

एडीजी ने किया देवबंद थाने का बारीकी से निरीक्षण








Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने