विकसित भारत संकल्प यात्रा, या भाजपा का प्रचार अभियान
- भाजपा का चुनावी प्रचार-परिषदीय विद्यालयों के लिए बना सरदर्द.. किस के खर्च पर हो रहा है भव्य कार्यक्रमों का आयोजन...?
- आमजन को योजनाओं को जानकारी ही मिल रही है या लाभ भी मिल रहा है..?
- विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम ही खोल रहे हैं विकास की पोल.. सड़क निर्माण की गुणवत्ता छुपाने के लिए उस पर मिट्टी डालकर पानी डाल दिया गया,ताकि लोग सड़क को कच्चा ही समझ लें
देवबंद-- इन दिनों पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया रहा है जिसके माध्यम से गाँव गाँव मे लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है योजनाओं का कितना लाभ आमजन को मिला है ये नहीं बताया जा रहा है।
जैसे-जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव क़रीब आ रहा है भाजपा सरकार बचाने के लिए कोई अवसर नही चूक रही है उसने अब ग्रामीण क्षेत्रों मे भी भारत संकल्प यात्रा के माध्यम पांव पसारने आरंभ कर दिया है जिसका सारा बोझ परिषदीय विद्यालयों के इंचार्ज और प्रधानाध्यापकों के सर पर डाल दिया गया है।
चोरी की बाइक सहित दो चोर गिरफतार।
अवगत हो कि भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्रीय सरकार लोगों को गत साढ़े चार वर्षों की उप्लब्धधियों से परिचित कर रही है उसका यह अभियान जनपद सहारनपुर सहित पूरे देश के विभिन्न विकास खण्डों मे 15 नवंबर से 26 जनवरी तक चलाया जाएगा इसका कितना लाभ भाजपा को होगा ये लोकसभा चुनाव मे ही पता चल सकेगा।
बता दें कि विकसित भारत यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन आज ग्राम साखन कलां हुआ था जिसमें बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को आना था को आना था मगर अधिकारी विकसित भारत के विकास की झलकियां ना देख लें इसका भी पुख्ता इंतजाम किया गया।
गैंगस्टर के वांछित 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ग्राम साखन कलां में, मैन रोड से रेलवे लाइन तक गत दिनों सड़क का निर्माण हुआ है जिसका पैच वर्क चल रहा है आज गांव मे भारत संकल्प यात्रा का आयोजन के मौके पर सड़क निर्माण की गुणवत्ता छुपाने के लिए उस पर मिट्टी डालकर पानी डाल दिया गया ताकि लोग बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि सड़क को कच्चा समझे लें यहां बड़ा सवाल यह है कि सरकारी अधिकारियों को मुर्ख बनाने का मास्टर प्लान किसने तय्यार किया है अगले कार्यक्रमों उसको भी सम्मानित किया जाना चाहिए। जारी