इस्लामिया डिग्री कॉलिज देवबंद मे क्या बेटियाँ सुरक्षित हैं...?

इस्लामिया डिग्री कॉलिज देवबंद मे क्या बेटियाँ सुरक्षित हैं...?

  • इस्लामिया डिग्री कॉलिज देवबंद मे दूसरे समुदाय की छात्रा से छेड़-छाड़, अभर्द भाषा के इस्तेमाल, एवं कालिज के अंदर मारपीट के प्रकरण मे मामला दर्ज कर दोनों पक्षों को जेल भेज दिया है 

पुलिस प्रशासन पर कॉलिज के चैयरमेन एंव प्राचार्य तथा स्टाफ़ की और से किए गए दुर्व्यवहार पर क्यूं कोई कारवाई नहीं होनी चाहिए.. क्या दुर्व्यवहार सिर्फ़ किसी को डंडा मार कर सर फोड़ देने से ही साबित होता है 

देवबंद कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह और खानकाह चोकी प्रभारी राकेश पवांर की सूझबूझ और कड़े ऐक्शन ने देवबंद मे किसी बड़ी घटना को नहीं होने दिया बे-काबू हालत पर बहुत जल्द सूबे सिंह ने पाया काबू

घटनाक्रम मे संस्था के चेयरमैन एवं प्राचार्य की मानसिकता का प्रदर्शन बड़ा सवाल क्या डिग्री कॉलिज मे बेटियाँ सुरक्षित हैं, उस से अहम अगर यही घटना मुस्लिम छात्रा के साथ होती तो क्या करते नगर के नौजवान

देवबंद-- इस्लामिया डिग्री कॉलिज देवबंद मे छात्रा के प्रकरण मे मामला दर्ज कर आरोपी छात्र को जेल भेज दिया गया है। 

मग़र पूरे घटनाक्रम मे जो अहम है वो ये कि इस्लामिया डिग्री कॉलिज देवबंद मे दूसरे समुदाय की छात्रा से छेड़-छाड़ का मामाला पहला ही था या इस प्रकार के और मामले भी होते रहते हैं इस पर फ़िर कभी बात करेंगे अभी आपको ये जानना चाहिए कि आरोपी छात्र को छात्रा की और से आए अनेकों लोगों ने मारपीट की जिस से कालिज द्वारा सिक्योरिटी के कितने पुख़्ता इन्तेजाम किए गए हैं आप समझ सकते हैं।

बात तो इस पर भी होनी चाहिए कि केसे इस्लामिया डिग्री कॉलिज देवबंद की सिक्योरिटी मे सेंध लगा कर इस्लामिया डिग्री कॉलिज के अंदर ही मुस्लिम छात्र जो कि राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखता है को मारने पीटने की घटना को अंजाम दिया दे दिया गया और कॉलिज का सारा तंत्र विफल हो गया या चंद दबंगों के सामने कॉलिज के सिक्योरिटी तंत्र ने घुटने टैक दिए।

कोतवाली प्रभारी देवबंद सूबे सिंह ने पूरे मामले मे मौके पर पहुंच कर आरोपी छात्र को अपने कब्जे मे लिया और बिगाड़ते हालत पर जल्द काबु पाया घटना क्षेत्र ने तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने लगी तो क्षेत्र के ग्राम के लोगों सहित नेता नगरी के नेतागण भी सक्रिय हो गए दोनों ओर से तहरीर दी गई घंटों बातचीत का दौर चलता रहा और पीड़ित छात्रा के पक्ष के लोग किसी फेसले को तय्यार नहीं हुए। 

देवबंद सहित दूर तक कि राजनीति भी गर्मा गई दोनों तरफ़ से लगातार बात होती रही आरोपी छात्र या मारपीट के पीड़ित छात्र को देवबंद थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है मग़र पीछे कुछ सवाल रह गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा अहम तो यही है कि इस्लामिया डिग्री कॉलिज देवबंद मे क्या बेटियाँ सुरक्षित हैं । शेष क्रमशः 

रिपोर्ट - दीन रज़ा 




Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने