देवबंद के मुख्य मार्गों पर देर रात निकले सीओ अशोक कुमार सिसोदिया
- पड़ोसी जनपद से फेल रही अफवाह पर ध्यान ना दें पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद अशोक कुमार सिसोदिया
देवबंद-- आगामी त्योहारों को लेकर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर के निर्देशन मे देवबंद पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है क्षेत्र मे राष्टीय नेताओं के आने जाने से देवबंद लगातार सुर्खियां बटोर रहा है क्षेत्र मे खुफ़िया विभाग भी लगातार सक्रिय है।
बता दें कि आज दो नवंबर 2023 की देर रात रेल्वे रोड पर सीओ देवबंद अशोक कुमार सिसोदिया एसएसआई अजय कुमार रेल्वे चोकी प्रभारी विपिन त्यागी ने रेल्वे रोड पर पहरा कड़ा कर दिया है सीओ देवबंद और पुलिस के जवान देर रात तक गश्त करते रहे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि पड़ोसी जनपद से फेल रही अफ़वाह पर ध्यान ना दें जो शरारती तत्व अफवाह फैला रहे हैं उनको पड़ोसी जनपद का प्रशासन जल्द काबु कर लेगा देवबंद क्षेत्र की शांति व्यवस्था और भाइचारे को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी एक्टिविटी को गंभीरता से लिया जाएगा।
उन्होंने देवबन्द क्षेत्र के सभी लोगों से ख़ास कर व्यापारी और बाजार में दुकानदारों से अपने सीसी टीवी कमरों को चालू रखने की अपील की है उन्होंने कहा कि कुछ भी संदिग्ध लगने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लगातार मुख्य मार्गों पर मौजूद रहेगी बाईक स्टैंड करने और बुलेट से पटाखे छोड़ने पर गाड़ी को सीज कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख


