कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
रामपुर मनिहारान-- कोतवाली पुलिस ने हत्या 31/10/23 को हुई वंश हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुए हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया और आरोपी की निशानदेही से हत्या मे इस्तेमाल डंडा बरामद किया
जिलाधिकारी के प्रयासों से जनपद में जल्द बनेगा बस अड्डा
दिनांक 31/10/23 को गांव नल्हेडा गुज॔र निवासी प्रमोद कुमार पुत्र नकलीराम ने कोतवाली मे लिखित तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 31/10/23 को मेरे पुत्र सचिन उर्फ काला को गांव निवासी वंश घर से दावत के लिए बुलाकर ले गया था।और गांव मनानी के जंगल मे ले जाकर मेरे पुत्र सचिन की हत्या कर दी जिसका शव पुलिस द्वारा गांव भाकंला रेलवे लाइन अंडरपास से कर आवश्यक कार्यवाही कर दी गई।
मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 342/23 धारा 302/201वंश उर्फ काला पुत्र ललित उर्फ पिक्का निवासी गांव नल्हेडा गुज॔र थाना रामपुर मनिहारान पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी।
पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का कस्बे में हुआ जोरदार स्वागत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए घटना का खुलासा और अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।जिसका अनुपालन करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड के निर्देश पर कोतवली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा गठित टीम ने अभियुक्त वंश को गिरफ्तार कर करने मे सफलता प्राप्त की।
पूछताछ मे अभियुक्त ने वंश की हत्या करना कबूल किया और हत्या मे इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त वंश को जेल भेज दिया।
रिपोर्ट - दीन रज़ा / नाजिम अहमद
अवैध शराब सहित एक अभियुक्त गिरफतार
.jpeg)