कराटे कोच सिंहान बसंत उपाध्याय द्वारा आज सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल देवबंद में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई
देवबंद--सिंहान बसंत उपाध्याय ने बताया कि प्रधानाचार्य मनीष त्यागी जी के तत्वाधान में उनके स्कूल में आज बच्चों को सेल्फ डिफेंस के गुण सिखाए उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की सभी लड़कियों को निडर बनाने का जिम्मा उठाया है उन्होंने कहा कि उनका एक ही सपना है कि वह अपने क्षेत्र की सभी लड़कियों को आत्मरक्षा के टिप्स दे सके उनको साहसी बना सके जिससे वह अपनी सुरक्षा खुद कर सके इसीलिए वह हर गांव गांव कस्बा स्कूल में आत्मरक्षा के टिप्स देते रहते हैं
नारी में है शक्ति सारी ना समझो उसको बेचारी
अपने इस मिशन की शुरुआत की जल्द ही वह अपने देवबंद क्षेत्र की सभी लड़कियों को निडर साहसी बना सकेंगे इस अवसर पर सिंहान बसंत उपाध्याय, जूनियर कोच सोमीत सिंह गौतम, प्रधानाचार्य मनीष त्यागी जी, अध्यापक गन सुनीता जी ,मीणा जी ,निरजेश जी आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख
.jpeg)


