समाज सेवा सबसे बड़ा काम,,जमील अहमद

समाज सेवा सबसे बड़ा काम,,जमील अहमद 

रामपुर मनिहारान-- बुधवार को मौहल्ला सराय स्थित मदरसा नासिर-उल-उलूम में आज़ाद भारत सामाजिक संगठन की ओर से एक दिवसीय आंखों का मुफ्त कैंप लगाया गया,जिसका उद्घाटन समाजसेवी जमील अहमद ने फीता काटकर किया।

कैंप में लगभग 200 लोगों की आंखों की मुफ्त जांच की गई।और 20 लोगों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।जमील अहमद ने कहा है कि समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती। उन्होंने बा हैसियत लोगों से अपील की है।कि वह भी आगे बढ़कर गरीब पिछड़े लोगों की सहायता करे मदद करें इससे समाज में अच्छा संदेश जाता है। और भाईचारा एकता में आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। 

आगामी त्यौहारों को लेकर उपजिलाधिकारी स्वेता पांडेय ने गणमान्य लोगो के साथ की मीटिंग

उन्होंने कहा है की हर आदमी जाति धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत के नाते पिछडो गरीबों की सेवा करने का काम करें। इस मौके पर शिव आई केयर सेंटर से आए डॉक्टर ऐके ढींगरा ने लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें बीमारी से बचने के टिप्स दिए और उन्होंने कहा है की कम से कम 3 महीने बाद हमें अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए चश्मा का नंबर समय के साथ बढ़ता रहता है। डॉक्टर ए के ढींगरा ने बताया कि भारत में हजारों एक्सीडेंट आंखों की कम रोशनी के कारण होते हैं।बहुत से बच्चे पैदाइशी अंधे होते हैं।

बहुत से लापरवाही के कारण अपनी आंखों की रोशनी गवा देते हैं।इसलिए आंखों के मामले में लापरवाही ना की जाए समय रहते आंखों की जांच और सही इलाज करना चाहिए ।इस मौके पर आज़ाद भारत सामाजिक संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीम आज़ाद ने कहा है कि हम जिला सहारनपुर और उत्तराखंड में गांव-गांव जाकर मेडिकल कैंप आंखों के कैंप लगाने का काम कर रहे हैं। 

विधायक लापता व प्रवेश वर्जित के बैनर के साथ भाजपा विधायक के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

हमारा मकसद है कैंप का फायदा गरीब लोगों को पहुंचे।नसीम आजाद ने बताया कि हमारे संगठन ने अब तक लगभग 10000 लोगों के फ्री आंखों के ऑपरेशन कराए हैं।और सैकड़ो से ज्यादा मेडिकल कैंप लगवाएं हैं।चाहे विधवाओं को सिलाई मशीन देने का काम हो या गरीब बच्चियों की शादी में सहयोग करने का काम हो या गरीब बीमारी का इलाज करने का काम हो। हमारा संगठन और हमारे साथी हमेशा आगे रहते हैं ।

कैंप के संयोजक कारी मुर्तजा ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।इस मौके पर डॉक्टर राशिद वफा,कैफ मलिक,इरफान सुल्तान, हाजी नासिर,शक्ति सिंह, चंद्रशेखर ,नईम जलाल, गालिब हबीब ,शौकत रही, अब्दुल वाजिद चौधरी अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट - दीन रज़ा / नाजिम अहमद









Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने