देवबंद थाना पुलिस ने चलाया कच्ची शराब के विरूद्ध अभियान, 3 अलग अलग कार्रवाईयों मे 5 को भेजा जेल

 देवबंद थाना पुलिस ने चलाया कच्ची शराब के विरूद्ध अभियान, 3 अलग अलग कार्रवाईयों मे 5 को भेजा जेल

देवबंद-- वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशों मे पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण में शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत देवबंद थाना प्रभारी के नेतृत्व मे देवबंद थाना पुलिस ने कड़ी कारवाई की है।

बता दें कि काला उर्फ़ विपिन श्रवण पुत्र भगत सिंह को ग्राम जड़ौदा जट्ट से 50 मीटर की दूरी पर 10-10 लिटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है गिरफ्तारी करने वली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक शीतल कुमार, है० कांस्टेबल आशु कुमार, कांस्टेबल हरीश कुमार थाना देवबंद कांस्टेबल रविन्द्र कुमार आबकारी विभाग सहारनपुर मौजूद थे।

त्योहारों के मद्देनजर कोतवाल सूबे सिंह ने थाना परिसर मे की बैठक

वही उपनिरीक्षक खूब सिंह ने अपनी टीम कांस्टेबल संजू, कांस्टेबल नीरज कुमार आबकारी कांस्टेबल हेमन्त कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर ऊंचा गावं के करीब मोहन और शुभम को 24 पव्वा देसी शराब के साथ गिरफतार कर लिया देवबंद थाने पर मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया है।

देवबंद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम दूधली खजुरी मोड़ से थोड़ी ही दूरी पर तेलुराम को 16 पव्वों के साथ गिरफतार कर मुक़दमा दर्ज कर जैल भेज दिया है गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह, है० कांस्टेबल प्रवेन्र्द कुमार, है० कांस्टेबल रवीन कुमार, थाना देवबन्द व कांस्टेबल हरीश कुमार, कांस्टेबल रविन्द्र कुमार आबकारी विभाग सहारनपुर शामिल रहे।

रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने