त्योहारों के मद्देनजर कोतवाल सूबे सिंह ने थाना परिसर मे की बैठक
त्योहारों के अवसर पर अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : सूबे सिंह
बैठक मे उपस्थित सभी गणमान्य लोगों पत्रकारों एवं क्षेत्र वासियों से थाना प्रभारी सूबे सिंह ने त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल मे मनाए जाने की अपील की
देवबंद-- आगामी त्योहारों के मद्देनजर देवबंद कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने देवबंद क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ बैठक कर त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मानने की अपील करते हुए चर्चा की।
बैठक मे नगर के गणमान्य लोगों सहित पत्रकारों एवं हिन्दू मुस्लिम भाईचारा समिति तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे कोतवाल सूबे सिंह के साथ रेल्वे चोकी प्रभारी विपिन त्यागी ने भी बैठक मे उपस्थित लोगों से वार्तालाप किया।
देवबंद थाना प्रभारी सूबे सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर के दिशानिर्देशों मे पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद के नेतृत्व मे देवबंद थाना पुलिस 24 घंटे क्षेत्र वासियों की सेवा मे मौजूद है उन्होंने किसी भी शरारती तत्वों को सूचना तत्काल देवबंद पुलिस को देनी का आग्रह किया उन्होंने कहा कि किसी का भी उत्पीड़न होने नहीं दिया जाएगा कोतवाल सूबे सिंह ने सभी क्षेत्र वासियों से पुलिस का सहयोग करने की बात कही।
रेल्वे चोकी क्षेत्र से सम्बंधित मार्गों पर यातायात की व्यवस्था त्योहारों पर किस प्रकार रहने वाली है इसकी चोकी प्रभारी विपिन त्यागी ने विस्तार से जानकारी दी बैठक मे मौजूद शिकायत करने वालों को विपिन त्यागी ने विस्तृत जानकारी देते हुए संतुष्ट किया और कहा कि चोकी क्षेत्र मे त्योहारों की दृष्टि से सख्ती बरती जाएगी यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कारवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि स्टेंडबाजों की गाडियों को सीज कर दिया जाएगा।
बैठक मे व्यापारी नेता प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वर्तमान सभासद मनोज सिंगल, हिन्दू मुस्लिम भाईचारा समिति के अध्यक्ष सलीम कुरेशी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक तयाल, सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।