सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक घायल
देवबंद। स्टेट हाइवे-59 पर हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। हादसा कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।
जनपद मुजफ्फरनगर थाना छपार के खामपुर गांव निवासी मोहम्मद सैफ व कैफ बाइक पर सवार होकर नागल स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। जब वह हाईवे पर पड़ने वाले सत्संग भवन के समीप पहुंचे तो अचानक सड़क पर आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
जिसमें दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों से जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। इस बीच सूचना मिलने पर घायलों के रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए, जो उन्हें अपने साथ ले गए।
बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में इस्लामिया इंटर कॉलेज के दो छात्रों ने जीता गोल्ड मेडल